पति-पत्नी और मुहावरे!

  •  

    . खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

    . आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

    . दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

    . चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

    . आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

    . दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

    . खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

    . पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

    . लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

    . जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

    . ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

    . दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

    . खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना

    . शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

    . शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

    . शादी = बिना अपराध की सजा

    . साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती

    नोट: शादी - शुदा लोग हिम्मत रखे
  • मेरे साथ चलो! एक दोपहर में एक धनी वकील अपनी बड़ी गाड़ी में कहीं जा रहा था, रास्ते में उसने देखा कि सड़क के किनारे दो आदमी घास खा रहे है...
  • पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं 1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
    2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है...
  • पैसों का मामला! शहर के सबसे बड़े बैंक में एक बार एक बुढ़िया आई । उसने मैनेजर से कहा :- `मुझे इस बैंक में कुछ रुपये जमा करने हैं`
    मैनेजर ने पूछा :- कितने हैं...
  • हिसाब बराबर होता है! एक दिन पंजाब पुलिस का एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर हाईवे पर अकेले ही अपनी मोटरसाइकल पर बैठा था। तभी दूसरी स्टेट से आती हुयी एक कार ने बॉर्डर क्रॉस किया...
  • कंजूसी की हद! एक आदमी महा कंजूस था। उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था। जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना...