. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना . आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना . दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना . चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना . आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना . दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना . खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना . पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना . लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना . जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना . ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना . दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना . खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना . शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना . शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना . शादी = बिना अपराध की सजा . साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती नोट: शादी - शुदा लोग हिम्मत रखे |