एक शादीशुदा की दुखी कलम से योग दिवस

  •  

    योग दिवस को मैं कुछ इस तरह से मना रहा हूँ,
    रात उसके पैर दबाए थे अब पोछा लगा रहा हूँ।

    धो रहा हूँ बर्तन और बना रहा हूँ चपाती,
    मेरे ख्याल से यही होती है कपालभाति।

    एक हाथ से पैसे देकर, दुजे हाथ में सामान ला रहा हूँ मैं,
    और इस प्रक्रिया को अनुलोम विलोम बता रहा हूँ मैं।

    सुबह से ही मैं घर के सारे काम कर रहा हूँ,
    बस इसी तरह से यारो प्राणायाम कर रहा हूँ।

    मेरी सारी गलतियों की जालिम ऐसी सजा देती हैं,
    योगो का महायोग अर्थात मुर्गा बना देती हैं।

    हे मोदी, हे रामदेव अगर आप गृहस्थी बसाते,
    तो हम योग दिवस नहीं पत्नी दिवस मनाते।
  • लड़की और लड़के का अंतर! लड़की का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकला।
    कमेंट्स लड़कों के...
  • पति-पत्नी और मुहावरे! . खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
    . आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना...
  • मेड इन इंडिया! एक जापानी पर्यटक भारत की सैर पर आया हुआ था। आखिरी दिन उसने एयरपोर्ट जाने के लिए एक टैक्सी ली और ड्राइवर को चलने के लिए कहा...
  • मेरे साथ चलो! एक दोपहर में एक धनी वकील अपनी बड़ी गाड़ी में कहीं जा रहा था, रास्ते में उसने देखा कि सड़क के किनारे दो आदमी घास खा रहे है...
  • पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं 1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
    2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है...