•  

    DRINK शब्द का एक-एक Alphabet एक-एक पेग के असर को देख कर बनाया गया है। अक्षर के पहले शब्द को लेकर DRINK शब्द बना है।

    1. यदि एक पेग लेते हैं तो वो Digestion (पाचन) के लिए ठीक है, इसलिये उसका "D" लिया गया।

    2. यदि दूसरा पेग लेते हैं तो वो Relaxation (विश्राम) के लिए ठीक है, इसलिये उसका "R" लिया गया।

    3. यदि तीसरा पेग लेते हैं तो वो आपको Intelligent ( बुद्धिमान ) बना देता है, इसलिये उसका "I" लिया गया।

    4. यदि चौथा पेग लेते हैं तो वो आपको बातों से Naughty बना देता है, इसलिये उसका "N" लिया गया।

    5. यदि पांचवा पेग लेते हैं तो वो आपको King (राजा ) बना देता है, इसलिये उसका "K" लिया गया है।

    इस तरह बना है DRINK इसलिये किसी और लिक्विड को पीने को Drink नहीं कहा जाता।
  • मैं औऱ मेरी तनहाई! मैं औऱ मेरी तनहाई,
    अक्सर ये बाते करते हैं;
    ज्यादा पीऊं या कम,
    व्हिस्की पीऊं या रम;
    या फिर तौबा कर लूं...
  • बनिया और कटोरा! एक बनिए की बाजार में छोटी सी मगर बहुत पुरानी कपड़े सीने की दुकान थी। उनकी इकलौती सिलाई मशीन के बगल में एक बिल्ली बैठी...
  • गुटर-गुं! एक बार एक आदमी अपनी प्रेमिका के साथ पार्क में बाहों में बाहें डाल कर बैठा हुआ था और कुछ बड़ी ही रूमानी बातें कर रहा था कि तभी...
  • औरत के कान! एक आदमी ने दुर्घटना में दोनों कान खो दिए, कोई भी प्लास्टिक सर्जन उसका समाधान नहीं कर पाया, उसने किसी से सुना कि स्वीडन...
  • पीने की समस्या! एक आदमी एक बार में गया और उसने एक जिन और सोडा मंगवाया उसने इसमें से आधा पिया और बाकि बार वाले के ऊपर गिरा दिया...