एक पहाड़ी पर एक ग्रामीण जानवर चरा रहा था। तभी वहाँ एक हेलीकॉप्टर उतरा, उसमें से एक आदमी उतरा। उसने उस ग्रामीण चरवाहे से कहा, "अगर मैं बिना गिने गायों की संख्या बता दूँ तो क्या तुम मुझे एक बछड़ा दे दोगे?" ग्रामीण बोला, "हाँ दे दूंगा।" उस आदमी ने मोबाइल में Google Map से वहाँ की Location ली और उसे ISRO को भेज कर पूछा कि इस पहाड़ी पर कितने जीवित प्राणी हैं? जवाब आया - 35 प्राणी। उस आदमी ने 2 कम करके कहा कि तुम्हारे पास 33 गाय हैं। ग्रामीण: जी हाँ ! ये 33 ही हैं। वो आदमी बोला, "तो अब एक बछड़ा मुझे दो।" ग्रामीण ने दे दिया लेकिन जब आदमी हेलीकॉप्टर में बछड़ा ले जाने लगा तो ग्रामीण बोला, "अगर मैं आपका नाम बता दूँ तो क्या आप मेरा जानवर मुझे वापिस दे देंगे?" आदमी: हाँ बताओ? ग्रामीण: आप "राहुल गाँधी" हो। राहुल गाँधी: लेकिन तुमने कैसे पहचाना? ग्रामीण: बहुत ही आसान है। पहली बात आप बिन बुलाये आये हो, दूसरी, जिन्हें आप गायें बता रहे हो, वह भेंड़ हैं और तीसरी बात यह कि जिसे आप ले जा रहे हो वह बछड़ा नहीं कुत्ता है। |