मुहावरों के आधुनिक अर्थ!

  •  

    1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

    2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

    3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

    4. चार दिन की चाँदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

    5. आत्महत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

    6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

    7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

    8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

    9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने के लिए योद्धा ढूंढना

    10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

    11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

    12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

    13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी की मांग पूरी करना

    14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

    15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

    16. शादी = बिना अपराध की सजा

    17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दूसरों के दुःख से खुश होना

    18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।
  • ज़हर का स्वाद! एक पत्नी अपने पति से काफी नाराज थी क्योंकि वो हमेशा रात को पीने के बाद देरी से घर आता था एक रात पत्नी ने कहा कि मैं भी आपके...
  • टीचर के सवाल पप्पू के जवाब! टीचर: टीपू सुल्‍तान की मृत्‍यु किस युद्ध में हुई थी?
    पप्पू: उनके आखिरी युद्ध में।
    टीचर: गंगा किस...
  • वह कौन था? संता एक बार ऑस्ट्रेलिया गया था वहां सिडनी में एक बार में बैठा था तभी एक ऑस्ट्रेलियन आया और संता के साथ वाले स्टूल पर बैठ गया!...
  • युद्ध और शांति! एक सामाजिक अध्ययन का अध्यापक कक्षा में `युद्ध और शांति` विषय पर पढ़ा रहा था, जब चैप्टर समाप्त हुआ तो अध्यापक ने बच्चों से पूछा, "तो तुम में से कितने लोग हैं...
  • रिश्ते अलग बातें अलग! एक आदमी की बहन मरी और फ़िर भाई मरा लेकिन वो बिलकुल भी नहीं रोया।
    जब उसकी बीवी मरी तो वो फ़ूट-फ़ूट कर रोने लगा...