•  

    संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था, एक दिन संता उस से तंग आकर उसे जंगल में छोड़ आता है, परन्तु संता के घर पहुंचने से पहले वह बिल्ली घर लौट आती है!

    यह देख संता दुबारा उस बिल्ली को और दूर जंगल में छोड़ आता है, पर फिर वैसा ही होता है और वह बिल्ली फिर वापस घर पहुँच जाती है यह देख संता को बहुत गुस्सा आता है, तो वह इस बार बिल्ली को अपनी गाडी में डाल कर और घने जंगल में ले जा कर छोड़ देता है, और कुछ देर बाद अपनी पत्नी को फ़ोन करता है और पूछता है;

    संता: क्या बिल्ली घर आ गई है?

    जीतो: हां, वह फिर पहुंच गई है!

    संता: ठीक है तो उसे कहो मुझे आकर ले जाए, मैं रास्ता भूल गया हूं!
  • दांत का इलाज! एक बार एक बुढ़िया डॉक्टर के पास गयी और उस से बोली दांत में दर्द है डॉक्टर साहब इसीलिए इसे निकाल दीजिए।
    डॉक्टर...
  • भारत के रायचंद! भारत एक अत्यंत राय बांटू प्रवत्ति का देश है। यहाँ प्राय: चार किस्म के `रायचंद` पाए जाते हैं।
    1. लघु ज्ञानचंद - अकर्मण्य...
  • भाखड़ा नंगल डैम पर निबंध! हिंदी की परीक्षा में "भाखड़ा नांगल डैम" पर निबंध लिखने को आया।
    भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है।
    सतलज...
  • गलतफहमी! एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी, "शुक्ला सर की क्लास कौन सी है?...
  • मरने के बाद भी! पत्नी अपने पति के श्राद्ध पर, खीर और पूरी बना कर छत पर खाना ले गई।
    एक कौआ आया और खाने पर...