वक़्त अभी भी बदला नहीं!

  •  

    एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।

    आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं? मैं सन 82 में इसी कॉलेज में पढ़ता था और इसी कमरे में रहता था।

    पप्पू: हां, हां जरूर।

    आदमी अपने कॉलेज टाइम को याद करते हुए कहने लगा, "आह, वही पुराना कमरा, वही पुराना फर्नीचर और वही पुरानी अलमारी।"

    पप्पू उसे अलमारी की तरफ बढ़ने से रोकने ही वाला था कि उस आदमी ने अलमारी का दरवाजा खोल दिया।

    अलमारी के अंदर पप्पू की गर्लफ्रेंड छिपी हुई थी।

    पप्पू हड़बड़ा कर बोला, "सर ये मेरी कजिन (Cousin) है।

    इस पर ठण्डी सांस भरते हुए वह आदमी बोला, "आह, वही पुराना बहाना।"
  • मुहावरों के अर्थ! आज हम जाना रहे हैं एक शादी-शुदा आदमी के लिए कुछ मुहावरों के अर्थ:

    1. अपने आगे काँटे बोना - शादी करना

    2. आ बैल मुझे मार - पत्नी से पंगा लेना...
  • फ़ोकट ज्ञान: 1. DOG सड़क पे उल्टा पड़ा था तो लोग उसकी पूजा करने लगे, क्यों?
    क्योंकि DOG उल्टा GOD होता है...
  • परीक्षा के दौरान! अध्यापिका पप्पू से: तुम इतने परेशान क्यों हो?

    पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया...
  • मंदी की मार! एक छोटे से शहर मे एक बहुत ही मश्हूर बनवारी लाल सामोसे बेचने वाला था। वो ठेला लगाकर रोज दिन में 500 समोसे खट्टी मीठी चटनी के साथ बेचता था...
  • दिखावे पे ना जाओ अपनी अक्ल लगाओ! एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती। जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो...