फ़ीस माफ़ी की अर्ज़ी!

  •  

    सेवा में,
    श्री मान प्रधानाचार्य
    राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

    विषय: फ़ीस माफ़ी हेतु।

    महोदयजी,

    उपरोक्त विषय में आप से निवेदन है कि कल मैं घर से फ़ीस के लिए 500 ₹ ले कर निकला था, मगर रास्ते में मेरी गर्लफ्रेंड मिल गई तो उसे पिज्ज़ा हट ले जाना पड़ा। वहाँ वो 500 ₹ खर्चा हो गए।

    वहीं मैंने देखा आप भी पूजा मैडम को अपने हाथ से पिज्जा खिला रहे थे जिसका वीडियो साथ संलग्न कर रहा हूँ।

    आगे आप खुद समझदार हैं।

    मेरी फीस माफ या आपका पर्दा फाश।

    आपका आज्ञाकारी छात्र
    पप्पू
  • पति - पत्नी और कुत्ता! एक नया नया शादीशुदा जोड़ा एक बाग में टहल रहा था।
    अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा
  • स्माइल प्लीज! तीन मरे हुए राजनीतिज्ञों के शव शमशान में उठ खड़े हुए सभी के मुहं में बड़ी मुस्कान थी, पुलिस ने डाक्टर को बुलाया ये देखने के लिए की क्या हो गया है...
  • वक़्त अभी भी बदला नहीं! एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।
    आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं...
  • राजा और मलाई! एक राजा को मलाई रबड़ी खाने का शौक था। उसे रात में सोने से पहले मलाई रबड़ी खाए बिना नीद नहीं आती थी। इसके लिए राजा ने...
  • मुहावरों के अर्थ! आज हम जाना रहे हैं एक शादी-शुदा आदमी के लिए कुछ मुहावरों के अर्थ:

    1. अपने आगे काँटे बोना - शादी करना

    2. आ बैल मुझे मार - पत्नी से पंगा लेना...