अक्ल बड़ी या भैंस!

  •  

    एक बार पठान जहाज़ में एक सीट पर बैठ गया और वहाँ से उठने का नाम ही नहीं ले रहा था।

    लोगों ने बहुत मिन्नत की लेकिन वो न माना और बोला, "पठान का ज़ुबान एक है, हम अपना फैंसला नहीं बदलेगा।"

    तभी एक आदमी आया और पठान के कान में कुछ बोला तो पठान एकदम उठकर अगली सीट पर बैठ गया।

    सब लोग हैरान हो गए और उस आदमी से पूछा कि उसने ऐसा क्या कहा जो पठान मान गया।

    आदमी ने कहा कि मैंने पठान से पूछा कि आप कहाँ जाओगे?

    पठान ने मुझे कहा, "दुबई।"

    तो मैंने पठान से कहा, "दुबई की सीट अगली है, यह तो अमेरिका की सीट है।"
  • सिंधी का दिमाग! एक लड़का अण्डो से भरी टोकरी साइकिल पर रख कर जा रहा था कि अचानक साइकिल पत्थर से टकरा गयी और अण्डो वाली टोकरी गिर गयी और...
  • कुछ मज़ेदार बातें! 1. अगर हथेली पर तम्बाकू-चूने के घर्षण से बिजली उत्पन्न हो सकती तो आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक देश होता...
  • सोशल मीडिया की क्रांति! ट्वीटर, फेसबुक और व्हाट्सएप अपने प्रचंण्ड क्रांतिकारी दौर से गुजर रहा है। हर नौसिखीया क्रांति करना चाहता है। कोई बेडरूम में लेटे-लेटे...
  • ये पहली बार है! एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा...
  • सच्ची सोच! एक पति पत्नी अपनी शादी की पचासवीं सालगिरह मना रहे थे कि अचानक पति रोने लगा । पति को रोते देख पत्नी ने कारण पूछा।
    पति: प्रिये क्या तुम्हें याद है...