हिंदी भाषी राज्यों में, दुकानों आदि के जितने भी बोर्ड दिखाई देते हैं, उनमें लिखे हुए पूरे बोर्ड में एक आधा शब्द तो अंग्रेजी का जरूर रहता है। जैसे: संजय सर्विस स्टेशन अजय मेडिकल स्टोर विजय कॉपी सेंटर जय बुक शॉप संजना माॅल बबलू हेयर कटिंग शिवा बार एंड होटल गणेश लॉज ज्योति हॉस्पिटल आदि। सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा नजर आया जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है जिससे हिंदी भाषी होने का अभिमान महसूस किया जा सकता है एवं हमें भारतीय होने का गर्व महसूस होता है। "ठेका देशी शराब"! |