3 अलग-अलग शहरों से गोवा घूमने आए बच्चे अपने-अपने शहर में पड़ने वाली सर्दी के बारे में बातें कर रहे थे। पहला बच्चा: हमारे यहाँ इतनी सर्दी पड़ती है कि जब हम सुबह पानी के लिए नल खोलते हैं तो बरफ निकलती है। दूसरा बच्चा: बस इतनी सी... हमारे यहाँ तो इतनी सर्दी पड़ती है कि जब हम बात करते हैं तो वो जम जाती है और फिर हम उसे आग पर पिघला कर सुनते हैं। अंत में जब तीसरे बच्चे की बारी आयी तो उसने सोचा कि इन दोनों ने तो पहले ही इतनी लंबी-लंबी हाँक दी, अब मैं क्या करूँ। तो उसने अपने खुराफाती दिमाग को दौड़ाया और बोला, "अरे ये तो कुछ भी नहीं ... हमारे घर में तो एक दिन मेहमान आए, तो उनके जाने के बाद हमने सोफे पर एक बर्फ का गोला पड़ा हुआ देखा, जब उसे पिघलाया तो आवाज़ आई, पू ... ऊ...ऊ.. ऊ ....! |