प्यार भी मुश्किल है!

  •  

    'पति के साथ प्यार से कैसे रहें' इस विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था।

    उनसे एक सवाल किया गया कि आप में से अपने पति से कौन प्यार करती हैं?

    सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए।

    अगला सवाल था, "आपने अपने पति को I LOVE YOU कब बोला था?"

    किसी ने आज सुबह, किसी ने पिछले कल, किसी ने कुछ दिन पहले बताया और कुछ को तो याद भी नहीं था।

    अब उनसे अपने-अपने मोबाइल से अपने पति को 'I LOVE YOU,SWEET HEART' मैसेज भेजने को कहा गया और आपस में एक दूसरे को उनके पति के जवाब को पढ़ने के लिए कहा गया। पतियों के जवाब में मैसेज कुछ ऐसे थे:

    1. मेरे बच्चों की प्यारी माँ, तू पागल हो गई है क्या?
    2. अब क्या हो गया ? कार तो नहीं ठोक दी?
    3. क्या मतलब?
    4. ??????
    5. क्या कर दिया है तुमने? इस बार नहीं छोडूंगा तुझे।
    6. क्या खरीदने जा रही हो, डार्लिंग? कितने पैसे चाहिए?
    7. सपना तो नहीं देख रहा हूँ मैं?
    8. अरे मैडम! यह मैसेज गलती से तो मुझे नहीं भेज दया?
    9. सुबह ही तुम कह रही थी कि कहीं जाना है, ज्यादा तो नहीं पी ली है तुमने ? और अंत में एक साहब का मैसेज तो यह भी था।
    10. कौन?
  • 4 नंबर और हम! 4 दिनों का प्यार ओ रब्बा बड़ी लंबी जुदाई।
    4 दिनों की चाँदनी फिर अँधेरी रात।
    4 किताबें तो पढ़ ली, अब 4 पैसे भी कमा लो...
  • पत्नी तो पत्नी ही होती है! कार से किसी शादी मे जा रहे थे। रास्ते में कार पंक्चर हो गयी। बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया। पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी। देख कर तो चला ही नही सकते हो, नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी, पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया...
  • थोड़ी सी नोंक-झोंक! पति: अजी सुनती हो?
    पत्नी: नहीं, मैं तो जनम से बहरी हूँ। बोलो?
    पति: मैंने ऐसा कब कहा?
    पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो...
  • हथेली पे बाल! एक बार बादशाह अकबर का दरबार लगा हुआ था। राजा टोडरमल, राजा मानसिंह, तानसेन, राजा बीरबल और बाकी नवरत्नों सहित अन्य सभासद बैठे हुए थे। अचानक अकबर को न जाने क्या सूझा कि उन्होंने एक अटपटा सवाल बीरबल की ओर दाग दिया...
  • विनम्र निवेदन! पहले मारी वालो कृपया मारी बिस्किट का आकार कम कीजिये या फिर कप बनाने वाली कंपनी के लोगों से एक बार बात करके तो देखें।
    दूसरा Parle G वालों से निवेदन है कि बिस्किट के घोल में थोडा सा...