बीवी के जन्मदिन का तोहफा!

  •  

    क्यों बीवी के जन्मदिन का तोहफ़ा हर साल का सबसे बड़ा सवाल होता है। आइए जानते हैं:

    तोहफे में घड़ी दी
    बीवी: समय देखने से क्या मिलेगा... मेरा समय तो तभी से खराब हो गया जब मैंने तुमसे शादी करी।
    पति Shocked

    तोहफे में गह़ना दिया
    बीवी: फालतू पैसों की बर्बादी करी... पुरानी डिजाइन के है। वैसे भी मैं कौन सा कुछ पहन पाती हूँ... आखिरी बार तो तुम्हारी साली की शादी में 2 महिने पहले पहने थे।
    पति Confused

    तोहफे में मोबाइल दिया
    बीवी: मेरे पास तो पहले से हैं, और वैसे भी तुम्हारा वाला ज्यादा अच्छा है।
    पति: ठीक हैं, तो मैं बदल कर मेरे जैसा ला देता हूँ।
    बीवी: रहने दो, महंगा होगा। वैसे भी मुझे उसके फंक्शन्स समझ नहीं आते।
    पति फिर चिंतित

    तोहफे में परफ्यूम दिया
    बीवी: ये नहीं नहाने वालों के चोचले हैं... और ये मुझे देकर साबित क्या करना चाहते हो?
    पति का सिर चकराया

    तोहफे में रेशमी साड़ी दी
    बीवी: ये कौन पहनता है आजकल? कभी कभार किसी त्योहार या शादी ब्याह में पहनेंगे फिर रखी रहेगी।
    पति के दिमाग का दही

    तोहफे में सूट दिया
    बीवी: फिर पैसों की बर्बादी... इतने सारे सूट पड़े पड़े सड़ रहे हैं। इसको भी रखने का सिर दर्द ले आए...
    पति के सिर मे दर्द

    तोहफे में गुलदस्ता दिया
    बीवी: ये फूल पत्ती में क्यों पैसे बहा आए? इससे अच्छे फूल तो बाहर गमले में लगे है।

    पति बाहर गमले से फूल ले आया
    बीवी: ये क्यों तोड़ दिया? दिखने में कितने अच्छे लगते थे और वैसे भी मैंने इसे कल सुबह की पूजा के लिए छोड़ा था।
    पति का हाल खराब

    तोहफे में कुछ नहीं दिया
    बीवी: आज क्या दिन है?
    पति: सोमवार
    बीवी: ऊहुँ... तारीख?
    पति : 18 जूलाई
    बीवी: तो?
    पति: तो, हैप्पी बर्थडे!
    बीवी: बस! मेरा तोहफ़ा कहाँ है?
    पति बेहोश

    पत्नी पीड़ित संघ द्वारा जनहित में जारी!
  • प्यार भी मुश्किल है! पति के साथ प्यार से कैसे रहें` इस विषय पर औरतों का एक सेमीनार हो रहा था। उनसे एक सवाल किया गया कि आप में से अपने पति से कौन प्यार करती हैं?
    सभी औरतों ने अपने हाथ उठा दिए...
  • अच्छा सबक! स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चों को होमवर्क दिया।
    "कोई स्टोरी सोच के आना और फिर क्लास को बताना कि उससे हमें क्या सबक मिलता है?"
    अगले दिन एक बच्चे ने क्लास में स्टोरी सुनाई...
  • 4 नंबर और हम! 4 दिनों का प्यार ओ रब्बा बड़ी लंबी जुदाई।
    4 दिनों की चाँदनी फिर अँधेरी रात।
    4 किताबें तो पढ़ ली, अब 4 पैसे भी कमा लो...
  • पत्नी तो पत्नी ही होती है! कार से किसी शादी मे जा रहे थे। रास्ते में कार पंक्चर हो गयी। बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया। पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी। देख कर तो चला ही नही सकते हो, नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी, पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया...
  • थोड़ी सी नोंक-झोंक! पति: अजी सुनती हो?
    पत्नी: नहीं, मैं तो जनम से बहरी हूँ। बोलो?
    पति: मैंने ऐसा कब कहा?
    पत्नी: तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो...