सहनशीलता की परीक्षा!

  •  

    एक आदमी ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया।

    शाम को जब वापस आया तो पत्नी से पूछा कि पैसे निकाले या नहीं? तो पत्नी बोली, "धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची, मुझे खड़ा कर वो चाय पीने चला गया। फिर आधे घण्टे बाद आया और कम्प्यूटर पर बैठ कर बोला, "सॉरी मैडम पैसे नहीं हैं।"

    आपकी कसम मुँह मिर्ची खाये जैसा हो गया, मेरे तो तन-बदन में आग सी लग गई, सारे दिन रोई... परेशान हुई, घर का सारा काम छोड़ कर भूखी-प्यासी इतनी देर खड़ी-खड़ी पाँव तोड़े और आखिर में यह जवाब? पैसे नहीं हैं।"

    पति गुस्सा करता हुआ बोला, "और तुम पागलों जैसी यूँ ही आ गयी? उनका कुछ नहीं कर पायी? मुझ पर तो आज तक 15 बेलन तोड़ चुकी हो, कम से कम एक बेलन उन पर तोड़ आती, उनको भी तो कुछ मालूम पड़ता।"

    पत्नी बहुत ही धीरज से बोली, "बेलन तो आज एक और टूटेगा। पैसा बैंक में नहीं... तुम्हारे खाते में नहीं था।"
  • क्या नाम है? मैडम (स्कूल में): ओय इधर आ... कुछ काम है।
    लड़का (गुस्से से): मैडम आप प्लीज़ मुझे मेरे नाम से बुलाया करें।
    मैडम: अच्छा... क्या नाम है तुम्हारा?
    लड़का: प्राणनाथ...
  • GST सार! हे पार्थ, परिवर्तन संसार का नियम है।
    जो कल Sales Tax था, आज VAT है, कल GST होगा।
    तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो।
    जो लिया ग्राहक से लिया...
  • हर तरफ युवतियां! अगर बारिश हो तो बारिश में नहाती युवतियां;
    अगर गर्मी हो तो धूप में तपती युवतियां;
    अगर एग्जाम हो तो परीक्षा देती युवतियां...
  • कहीं शुरू न हो जाये! एक बार संता शाम को घर आया, टी. वी. चालू किया और सोफे पर बैठते ही जीतो से बोला, "इससे पहले की शुरू हो जाये जल्दी से मेरे लिए चाय लेकर आओ।"
    जीतो को कुछ अजीब लगा पर वो चाय बना कर ले आई...
  • पत्नी के बदलते रंग! शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है, जरा गौर कीजिए:
    पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ नहीं खाया।
    दूसरे साल...