पंतजलि हर्बल विष!

  •  

    वो दिन दूर नहीं जब बाबा रामदेव ज़हर भी बनाने लगेंगे। सोचो अगर सच में ऐसा हो गया तो सोचिये विज्ञापन कैसा होगा?

    भारत में हर साल लाखों लोग असफल आत्महत्या का प्रयास करते हैं लेकिन मरते नहीं।

    इस बात का हमें ध्यान रखना चाहिए कि कहीं वो इंसान मिलावट वाला ज़हर तो नहीं खा रहा।

    हमारे शोध में ये बात साबित हुई है कि मार्केट में महंगे दामों पर मिलने वाले आम ज़हर वाले 'प्रोडेक्ट' में कई तरह के सस्ते जहर, जैसे कि चूहे मारने की दवाई, धतूरा, नौशादर आदि मिलाये जाते हैं। जिससे बन्दा मरता नहीं बस झाग छोड़ बच्चों को डराता है।

    इनकी आत्महत्या की कोशिशों को नाटक मान बाद में इन्हें कायदे से जलील किया जाता है।

    त्वरित मौत चाहने वालों के लिए पतंजलि लाया है, अफ्रीकन माम्बा और भारतीय किंग कोबरा के शुद्ध जहर के सत से बना "पतंजलि हर्बल विष" जिसे बस खायें और खाते ही लुढ़क जायें।
  • पप्पू और उसकी प्रेमकथा! पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।
    पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।
    बंटी: अच्छा वो कैसे?
    पप्पू: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड...
  • सहनशीलता की परीक्षा! एक आदमी ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया। शाम को जब वापस आया तो पत्नी से पूछा कि पैसे निकाले या नहीं? तो पत्नी बोली, "धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची...
  • तकनीकी मदद! एक महिला ने IT टेक्नीकल सपोर्ट को फोन किया।
    महिला: मुझे `हस्बैंड` प्रोगाम में मुश्किल हो रही है।
    टेक्नीकल सपोर्ट: कब से है यह दिक्कत?
  • क्या नाम है? मैडम (स्कूल में): ओय इधर आ... कुछ काम है।
    लड़का (गुस्से से): मैडम आप प्लीज़ मुझे मेरे नाम से बुलाया करें।
    मैडम: अच्छा... क्या नाम है तुम्हारा?
    लड़का: प्राणनाथ...
  • GST सार! हे पार्थ, परिवर्तन संसार का नियम है।
    जो कल Sales Tax था, आज VAT है, कल GST होगा।
    तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो।
    जो लिया ग्राहक से लिया...