समझदारी का फैंसला!

  •  

    एक गाँव में एक बूढ़ा बुजुर्ग अकेला रहता था। उसने अपने जीवन में शादी ही नहीं की थी। एक बार किसी युवक ने उस बुजुर्ग से पूछा, "बाबा आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की?"

    बुजुर्ग थोड़ा मुस्कुराया और बोला, "बेटा यह मेरी जवानी की बात है, एक बार मैं एक पार्टी में गया था, वहाँ अनजाने में मेरा पैर आगे खडी एक खूबसूरत युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया। वो सांप की तरह फुफकार मारकर एकदम पीछे पल्टी और शेर की तरह दहाडी, 'ब्लडी हैल, अंधे हो क्या?"

    युवक: फिर क्या हुआ?

    बुजुर्ग: मैं हकलाकर माफी मांगने लगा। फिर उसकी नजर मेरे चेहरे पर पडी और वो बडे़ ही मधुर स्वर में बोली, 'ओह माफ कीजिये, मैंने समझा मेरे पति हैं।' बस जनाब उस दिन के बाद से आज तक मेरा शादी करने का कभी हौंसला ही नहीं हुआ।"
  • यह इश्क़ नहीं आसान! फ़ेसबुक पर लड़के को अचानक एक ख़ूबसूरत लड़की की फ़ोटो दिखायी दी, लड़के ने तुरंत मेसेज किया: आइ लव यू
    लड़की: कौन हो तुम?
    लड़का: मेरा नाम आशिक़ कुमार है
    लड़की: अच्छा क्या करते हो...
  • पप्पू और उसकी प्रेमकथा! पप्पू अपने दोस्त बंटी से अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।
    पप्पू: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।
    बंटी: अच्छा वो कैसे?
    पप्पू: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड...
  • सहनशीलता की परीक्षा! एक आदमी ने अपनी पत्नी को सुबह 9 बजे से बैंक की लाइन में खड़ा करवा दिया और खुद ऑफिस चला गया। शाम को जब वापस आया तो पत्नी से पूछा कि पैसे निकाले या नहीं? तो पत्नी बोली, "धूप में खड़े-खड़े दो बजे बैंक के दरवाजे में घुसी और तीन बजे कैशियर के सामने पहुँची...
  • तकनीकी मदद! एक महिला ने IT टेक्नीकल सपोर्ट को फोन किया।
    महिला: मुझे `हस्बैंड` प्रोगाम में मुश्किल हो रही है।
    टेक्नीकल सपोर्ट: कब से है यह दिक्कत?
  • क्या नाम है? मैडम (स्कूल में): ओय इधर आ... कुछ काम है।
    लड़का (गुस्से से): मैडम आप प्लीज़ मुझे मेरे नाम से बुलाया करें।
    मैडम: अच्छा... क्या नाम है तुम्हारा?
    लड़का: प्राणनाथ...