यह कैसी इंसानियत?

  •  

    एक चोर एक अमीर आदमी के घर में चोरी करने के लिए जाता है।

    जब वह चोर तिजोरी के पास पहुंचता तो उसने देखा कि तिजोरी पर लिखा था, तिजोरी को तोड़ने की जरुरत नहीं है।

    452 नंबर प्रेस करके सामने वाला बटन दबाओ, तिजोरी अपने आप ही खुल जायेगी।

    उस चोर ने जैसे ही बटन दबाया जोर से अलार्म बजा और पुलिस आ गई।

    चोर जाते-जाते सेठ से बोला, तुम्हारी वजह से आज से मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है।
  • इंजीनियर! एक पादरी, वकील और इंजीनियर को विद्रोह के कारण मौत की सजा मिली। जब सजा देने का वक़्त आया तो अपराधियों को आखिरी ख्वाहिश की...
  • खरा सौदा! गुजराती, राजस्थानी और सिन्धी में चर्चा शुरू हुई की सबसे ज्यादा रईस कौन है?
    तीनो का ही जवाब था...
  • पत्नी हमेशा पत्नी ही रहती है! मृत्युशय्या पर पड़े जैकब ने अपनी पत्नी सारा को बुलवाया और उससे कहा,

    "प्रिय सारा, मैं अपनी वसीयत करना चाहता हूं। मैं अपने सबसे बड़े बेटे अब्राहम को आधी संपदा देना चाहता हूं। वह बहुत धर्मनिष्ठ इंसान है...
  • चैन पाने का तरीका! अगर आप कभी थके-हारे या परेशान हों और आराम करना चाहते हो और मोबाइल में भी आपको कोई फोन करके परेशान ना करे तो इसका...
  • बाप, बाप होता है! एक लड़की अपने पिता के साथ बरामदे में बैठी थी, तभी वहाँ उसका बॉयफ्रेंड आ गया।
    लड़की अपने बॉयफ्रेंड से, "क्या आप रामपाल यादव की किताब...