सरकारी बैंक की भर्ती!

  •  

    बैंक में इंटरव्यू चल रहा था। ब्रांच मैनेजर पहले सवाल का जवाब सुनकर ही 200 से ज्यादा लोगो को रिजेक्ट कर चूके थे।

    अब अंतिम 3 बचे थे...

    मैनेजर: तुम्हारा नाम क्या है?
    पहला कैंडिडेट
    कैंडिडेट 1: सुरेश सिंह

    मैनेजर: Get out.

    दूसरा कैंडिडेट
    मैनेजर: तुम्हारा नाम क्या है?

    कैंडिडेट 2: मेरा नाम गिरीश चंद्र है।

    मैनेजर: दफा हो जाओ।

    तीसरा कैंडिडेट
    मैनेजर: तुम्हारा नाम क्या है?

    तीसरा कैंडिडेट कुछ नहीं बोला

    मैनेजर: मैंने पूछा What's your name?

    कैंडिडेट फिर चुप

    मैनेजर: अबे अपना नाम बता

    कैंडिडेट अभी भी चुप
    मैनेजर: सर कृपया अपना नाम बताइये।

    कैंडिडेट 3: मुझे नहीं पता, काउंटर नंबर 4 में पूछिये।

    मैनेजर: बहुत खूब तुम इस पद के लिए एकदम सही हो...तुम्हारी नौकरी पक्की।
  • हृदय रोग विशेषज्ञ! एक प्रसिद्द हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मृत्यु हो गयी और सभी सम्बन्धी व मित्र उसकी अंतिम क्रिया के लिए समय से पहुँच गये...
  • चूँकि मैं एक पुरुष हूँ! चूँकि मैं एक पुरुष हूँ, जब मैं अपनी कार की चाबी कार के अंदर भूल जाता हूँ तो मैं बजाये इसके कि सर्विस सेंटर वालों को बुलाऊँ मैं खुद ही कपडे सुखाने वाले हेंगर के तार से...
  • एक दौर वो भी था... धूप में लेंस लेकर कागज़ जलाने वाला नासा का वैज्ञानिक माना जाता था।
    जिस लड़के को माउथ ऑर्गन बजाना आता था वो रॉकस्टार माना जाता था।...
  • राज की बात! लक्ष्मी जी नाराज हो गयी - और चली गयी स्विट्जरलैंड के बैंक में।
    सरस्वती माता नाराज होकर चली गयी जापान...
  • एक भयानक सत्य कथा! भारत में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थी टेक्नीकल में प्रवेश लेते हैं और वह डॉक्टर या इंजिनियर बनते है...