दुःख भरी दास्तान!

  •  

    कल पापा ने मुझे बिजली बिल के रुपये दिए लेकिन मैंने उन पैसों को लाटरी में लगा दिया।

    फिर घर आया तो पापा ने पूछा कि बिल भर दिया तो मैंने डरते हुए पापा को बता दिया कि मैंने पैसे लाटरी में लगा दिया। हम लाटरी में गाड़ी जीत सकते हैं।

    पापा ने बहुत मारा लेकिन जब पापा ने अगले दिन सुबह दरवाजा खोला तो सामने एक नयी महिंद्रा बोलेरो गाडी खड़ी थी। सब की आँखों में आँसू थे सबसे ज्यादा मेरे थे।

    क्योंकि वो गाडी बिजली विभाग से थी, वो घर की बिजली लाइन काटने आए थे।

    पापा ने फिर बहुत मारा।
  • नींद ना आने का इलाज़! एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते है...
  • सरकारी बैंक की भर्ती! बैंक में इंटरव्यू चल रहा था। ब्रांच मैनेजर पहले सवाल का जवाब सुनकर ही 200 से ज्यादा लोगो को रिजेक्ट कर चूके थे...
  • गर्व की बात! हिंदी भाषी राज्यों में, दुकानों आदि के जितने भी बोर्ड दिखाई देते हैं, उनमें लिखे हुए पूरे बोर्ड में एक आधा शब्द तो अंग्रेजी का जरूर रहता है...
  • हृदय रोग विशेषज्ञ! एक प्रसिद्द हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मृत्यु हो गयी और सभी सम्बन्धी व मित्र उसकी अंतिम क्रिया के लिए समय से पहुँच गये...
  • चूँकि मैं एक पुरुष हूँ! चूँकि मैं एक पुरुष हूँ, जब मैं अपनी कार की चाबी कार के अंदर भूल जाता हूँ तो मैं बजाये इसके कि सर्विस सेंटर वालों को बुलाऊँ मैं खुद ही कपडे सुखाने वाले हेंगर के तार से...