सुखी संसार के सूत्र!

  •  

    पत्नी: देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 इंच का LED TV ख़रीदा है! आप भी खरीद कर लाइये ना?
    पति: अरे डार्लिंग... जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो वो क्यों फ़ालतू का वक़्त TV देखने में व्यर्थ करेगा?
    पत्नी: ओह आप भी ना! अभी आपके लिए पकौड़े बनाकर लाती हूँ?

    पत्नी: आप मेरा जन्मदिन कैसे भूल गये?
    पति: भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे? तुम्हें देख कर ज़रा भी नहीं लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है!
    पत्नी (आंसू पोछते हुए): सच्ची... आपके लिये खीर ले कर आती हूँ!

    पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।
    पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ... किचन संभालती हूँ... बच्चों को संभालती हूँ... तुम क्या करते हो?
    पति: मैं खुद को संभालता हूँ, तुम्हारी नशीली आँखें देखकर!
    पत्नी: आप भी ना... चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का?
  • इतना सच भी ठीक नहीं! एक महिला अपने बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई।
    पूरी जांच करने के उपरांत डॉक्टर...
  • कुछ मज़ेदार हो जाये! नेता: हाँ। अब सही समय आ गया है।
    जनता: क्या आप देश को लूट खाओगे?
    नेता: बिल्कुल नहीं...
  • मरने के बाद भी! पत्नी अपने पति के श्राद्ध पर, खीर और पूरी बना कर छत पर खाना ले गई।

    एक कौआ आया...
  • डेढ होशियारी! एक पैसेंजर ट्रेन इंदौर से भीलवाडा की तरफ रवाना होनी थी। रात दस बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए. हमारे एडमिन जी भी चढ़ तो गए...
  • मरने की चाहत! बुजुर्ग पति-पत्नी एक साथ गुज़र गए। जब ऊपर पहुँचे तो चित्रगुप्त ने बहीखाता देख कर एक दूत से कहा, "इन्हें स्वर्ग में ले जाओ।"...