•  

    एक बार एक कामकाजी महिला की पदोन्नति के बाद उसका एक बड़े शहर में तबादला हो गया तो वह अपना कार्यभार संभालने उस महानगर में पहुँच गयी।

    वहां पहुँच कर उसने देखा कि उसे कंपनी ने रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया है, यह देख उसने तुरंत अपने पत्नी को इसके बारे में सूचना देने के इरादे से अपने मोबाइल पे SMS लिखा, परन्तु गलती से उसे गलत नंबर पर भेज दिया।

    जिस आदमी को वह SMS मिला वह अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था, SMS पढ़ते ही वह आदमी बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि SMS में लिखा था:

    प्रियतम,
    मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं और यहां रहने के लिए अच्छी जगह भी मिल गई है, आप बिलकुल चिंता मत करना बस 1-2 दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।

    आपकी प्यारी पत्नी!
  • डॉक्टर की होशियारी! मरीज: डॉक्टर साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी।
    डॉक्टर ने अच्छे से चेक किया और पाया कि...
  • आधार कार्ड और ससुराल! एक अति आवश्यक सूचना:
    अपना आधार कार्ड 31 मार्च 2017 तक अपनी ससुराल से लिंक करवा लें अन्यथा ससुराल पक्ष में होने वाली शादी के समय मिलने वाले...
  • अजीब रहस्य! एक अंडरवियर बनाने वाली कंपनी को एक बहुत बड़ी परेशानी हो गई।
    दिन में जितनी भी चड्डी बनाते थे दिन के अंत में...
  • पुत्र का पिता को खत! एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बाहर से निकले तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर एक पत्र रखा हुआ था...
  • अंग्रेजी की कहानी! पति: क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है?
    पत्नी: कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि...