पप्पू का व्यापार!

  •  

    पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था।

    एक दिन जब दोनों इकट्ठे बैठ कर टीवी देख रहे थे तो अचानक से पप्पू, संता से बोला, "पापा मैं जब अपना व्यापार करूँगा तो देख लेना अच्छे-अच्छो के हाथ में कटोरा पकड़ा दूंगा"।

    संता ने ये सुना और हैरानी से पप्पू से पूछा, "बेटा वो कैसे?"

    बेटा मुस्कुराते हुए बोला, "गोल-गप्पे बेचकर"।
  • वक़्त अभी भी बदला नहीं! एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।
    आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं?...
  • ज्ञान की बात! आज मैं एक बहुत महत्त्वपूर्ण ज्ञान देने जा रहा हूँ।
    ज़रा ध्यान से पढ़ना...
  • डॉक्टर की नजर में हिंदी गाने! तुझे चलना होगा
    Orthopedic
    हौले हौले...
  • दरियादिली! गाँव से एक मुसाफिर गुज़र रहा था उसने एक बच्चे को खेलते देखा और बोला, "बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे?"...
  • चौधरी का जोड़! एक बर एक जाट की लाटरी लाग गी, अर लाटरी भी थोड़ी नहीं, पूरे 50 करोड़ की लागी। पूरे गोहान्ड में रुक्का पडग्या अर मीडिया...