कबीर के आधुनिक दोहे!

  •  

    यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते:

    नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात;
    बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात;

    पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज;
    कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज;

    भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास;
    बहन पराई हो गयी, साली खासमखास;

    मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश;
    बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश;

    बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान;
    पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान;

    पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग;
    मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग;

    फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर;
    पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर;

    पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप;
    भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप।
  • अंग्रेजी की कहानी! पति: क्या हुआ? ये घर के बाहर इतनी भीड़ क्यों लगी है?
    पत्नी: कुछ नहीं, मैंने पड़ोसियों से कहा कि...
  • अनुष्का-विराट की शादी के बाद! अब विराट का भी होगा जीना हराम जब देने होंगे अनुष्का के कैसे कैसे प्रश्नों के जवाब:
    अनुष्का: यह मैच खेलने लंदन क्यों जा रहे हो?...
  • पप्पू का व्यापार! पढाई में अच्छा ना होने की वजह से संता अपने बेटे पप्पू को हमेशा डांटता रहता था।
    एक दिन जब दोनों...
  • सफलता का राज! एक रिपोर्टर को एक बहुत बड़े नेता का इंटरव्यू लेने का मौका मिला रिपोर्टर ने उनसे पूछा, "सर आपकी सफलता का राज क्या है?"...
  • वक़्त अभी भी बदला नहीं! एक आदमी ने हॉस्टल में रहने वाले पप्पू के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। थोड़ी देर बाद पप्पू ने दरवाजा खोला।
    आदमी: क्या मैं अंदर आ सकता हूं?...