•  

    एक गाँव में एक सत्तर वर्ष का बुड्ढा रहता था वो प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था। बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता, और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता।

    पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी और हर कोई बुड्ढे पे हँसते और सोचते कि यह ऐसा क्यों करता है।

    आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने बुड्ढे पूछ ही लिया।

    आदमी: क्यों बुढ़ऊ... ये क्या बात हुई कि तुम हर साल ब्याह करते हो हर साल फेरे लेते हो और वो भी अपनी ही पत्नी से।

    बुड्ढा: अरे ऐसी कोई बात नहीं मैं यह शादी तो बस एक ही बात के लिए करता हूँ।

    आदमी: कौन सा बात?

    बुड्ढा: वही जब पंडित जी कहते हैं कि 'लड़के को बुलाओ' बस कसम से मजा आ जाता है और वही जवानी वाला जोश आ जाता है।
  • दिखावों पे ना जाओ अपनी अक्ल लगाओ! एक ट्रेन मेँ एक पंडित एक गुज्जर एक बनिया और एक जाट सफर कर रहे थे।
    पंडित ने रौब झाडते हुऐ 100 का नोट निकाला और उस पर तम्बाकू डाल कर उसको बीडी बना कर पीने लगा।...
  • कबूतर का शिकार! एक बार चम्पकलाल ने एक कबूतर का शिकार किया। वह कबूतर जाकर एक खेत में गिरा। जब चम्पकलाल उस खेत में कबूतर को उठाने पहुंचा...
  • अद्धभुत कहानी! पत्नी - रात का खाना आज बाहर करेगें।
    पति - ठीक है... हम किसी साधारण रेस्तरां में चलते हैं।
    पत्नी - नहीं...
  • मदारी का बन्दर! एक मदारी सड़क के किनारे ढोल बजाकर बंदर का तमाशा दिखा रहा था।
    जैसे जैसे मदारी ढोल बजाता था, बंदर...
  • जाट से होशियारी मंहगी! एक जाट के पड़ोस में बनिया रहता था। बनिया की बीवी गुजर गई। जाट ने सोचा बनिया के पास बहुत पैसे हैं, कुछ आमदनी की जाये...