•  

    मैं औऱ मेरी तनहाई, अक्सर ये बाते करते हैं;
    ज्यादा पीऊं या कम, व्हिस्की पीऊं या रम।

    या फिर तोबा कर लूं... कुछ तो अच्छा कर लूं।
    हर सुबह तोबा हो जाती है, शाम होते-होते फिर याद आती है।
    क्या रखा है जीने में, असल मजा है पीने में।

    फिर ढक्कन खुल जाता है, फिर नामुराद जिंदगी का मजा आता है।
    रात गहराती है, मस्ती आती है। कुछ पीता हूं, कुछ छलकाता हूँ।

    कई बार पीते-पीते, लुढ़क जाता हूँ।
    फिर वही सुबह, फिर वही सोच।
    क्या रखा है पीने में, ये जीना भी है कोई जीने में!
    सुबह कुछ औऱ, शाम को कुछ और।

    थोड़ा गम मिला तो घबरा के पी गए,
    थोड़ी ख़ुशी मिली तो मिला के पी गए;
    यूँ तो हमें न थी ये पीने की आदत...
    शराब को तनहा देखा तो तरस खा के पी गए।
  • अनोखा परीक्षण! एक भरपूर काला आदमी जुकाम की शिकायत लेकर डाक्टर के पास गया. डाक्टर ने उसे सरसरी निगाह से देखकर कहा कि वो अपने कपडे उतार दे...
  • दोस्त भी दोस्त ना रहा! एक अंग्रेज सिपाही, जिसकी बीवी बहुत खूबसूरत थी, को अचानक लड़ाई के मैदान से बुलावा आ गया।
    उसकी गैरमौजूदगी में उसकी बीवी कहीं किसी और से आंखे चार न कर बैठे इस डर से उसने अपनी बीवी को एक कमरे में बन्द किया...
  • परिणाम ही मायने रखते हैं! एक बार एक पादरी मर गया। जब वो स्वर्ग के वेटिंग लाइन में खडा था उनके आगे एक काला चश्मा, जींस, लेदर जैकेट पहन कर एक लडका खडा था...
  • पक्का भारतीय होने के लक्षण: 1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सौंफ खाना।
    2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
    3. सब्जी लेने के...
  • जान बची तो लाखो पाये! एक बार दो शराबी रात को नशे में टुन्न होकर एयरपोर्ट पर खड़े थे। उन्होंने एक टैक्सी रोकी और टैक्सी वाले को बोले, "चलो भाई एयरपोर्ट ले चलो...