एक घर में तीन बहने रहती थी। तीनों की शादी की उम्र हो गयी थी पर उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो तीनों की अलग-अलग शादी करें। इसलिए उन्होंने कहा कि हम तुम तीनों की एक ही समय पर शादी कर देंगे। तीनों बहने इसके लिए राज़ी हो गयी तो तीनों की एक ही दिन शादी कर दी गयी। अब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे कि वो हनीमून के लिए बाहर जाएँ तो तीनों बहनो ने यह फैंसला लिया कि वो हनीमून अपने माता-पिता के घर पर ही मनाएंगी। रात को जब वो हनीमून मना रही थीं तो उनकी माँ उठी और पानी लेने के लिए नीचे गयी। नीचे जाते समय जब वो पहली लड़की के कमरे के पास से गुज़री तो अंदर से चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी। माँ ने आवाज़ सुनी और आगे चली गयी। जब दूसरी लड़की के कमरे के पास से गुज़री तो हँसने की आवाज़ आ रही थी। माँ ने आवाज़ सुनी और आगे निकल गयी। तीसरी लड़की के कमरे से कोई आवाज़ नहीं आ रही थी। अगले दिन सुबह जब तीनों बहने अपनी माँ के पास बैठी थी तो माँ ने पहली लड़की से पूछा, "तुम रात को चिल्ला क्यों रही थी?" लड़की: आप ही ने कहा था न जब दर्द हो रहा हो तो चिल्लाना चाहिए। माँ ने दूसरी लड़की से पूछा, "तुम क्यों हँस रही थी?" लड़की: आप ने कहा था न कि जब गुदगुदी हो तो हँसना चाहिए। माँ ने तीसरी लड़की से पूछा, "तुम्हारे कमरे से तो कोई आवाज़ ही नहीं रही थी, क्यों?" लड़की: आप ही ने कहा था जब मुँह में कुछ हो तो आवाज़ नहीं करनी चाहिए। |