होनहार विद्यार्थी!

  •  

    शिक्षक: इंडिया गेट क्या है?
    पप्पू: इंडिया गेट बासमती राइस है सर!

    शिक्षक: चारमीनार क्या हैं?
    पप्पू: चारमीनार सिगरेट है सर!

    शिक्षक: ताजमहल क्या है?
    पप्पू: ताजमहल चाय की पत्ती है सर!

    शिक्षक: हरामखोर, फालतू उत्तर देकर राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है! कल अपने पिताजी का Signature लेकर ही स्कूल आना!
    पप्पू: ओके सर!

    (दूसरे दिन शिक्षक टेबल की और देखते हुये)

    शिक्षक: पप्पू, ये व्हिस्की का बोतल किस लिए लाया तू?
    पप्पू: सर, आपने ही तो कल कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया!

    (शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, पप्पू को अपनी बाहों में भर लिया)
  • किस्मत का धनी! एक महिला के 3 दामाद थे।
    उसके दामाद उसे चाहते भी हैं या नहीं यह जानने के लिए एक दिन वह पहले दामाद को लेकर तालाब के किनारे घूमने गई और उसमें कूद पड़ी।
    पहले दामाद...
  • मुहावरों के आधुनिक अर्थ! 1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
    2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
    3. दीवार से सिर फोड़ना...
  • शराब के 5 फायदे शराब व्यक्ति की नैसर्गिक प्रतिभा को बहार निकलता है| जैसे कोई अच्छा डांसर है लेकिन अपनी शर्म की वजह से लोगो के सामने नहीं नाच पाता, दो घूंट अन्दर जाते ही अपना ऐसा नृत्य पेश करता है कि उसके सामने माइकल...
  • अब क्या करे पति! पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर
    पायलट पत्नी: हेलो, कंट्रोल टावर।यह फ्लाइट 367 है। यहां कुछ प्रॉब्लम है।
    कंट्रोल टावर पर पति...
  • सेल्फी का पागलपन! वो छत पर खड़ी थी। बाल खुले और बिखरे कभी मुँह इधर कभी उधर, बार-बार सामने निहारती दिन दुनियाँ से बेखबर, मुझे बहुत दया आ रही थी।
    इतनी कम उम्र में पागल होना...