•  

    एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा।

    एक दिन आदमी को होश आया और उसने अपनी पत्नी को पास बुलाने का इशारा किया। पत्नी अपने पति के पास गयी।

    पति ने भरी हुई आँखों से उसे कहा, "तुम्हें पता है न तुम हमेशा मेरे साथ रही हो। मेरे हर दुःख के समय तुम मेरे पास थी। जब मुझे नौकरी से निकाला गया तो उस समय तुम मेरे साथ थी। जब मेरा कारोबार डूब गया तब भी तुम साथ थी। जब हमारा घर नीलाम हुआ तब भी तुम साथ थी। फिर अब जब मेरा एक्सीडेंट हुआ और मेरी यह हालत हो गयी तब भी तुम मेरे साथ ही थी। अब बस मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि अब तुम मुझे छोड़ कर चली जाओ, क्योंकि शायद तुम्हारे जाने से मेरा अच्छा समय आ जाये।"
  • स्कूली जीवन का सिनेमा! क्लास - बर्दाश्त।
    अटेंडेंस - हेरा फेरी।
    क्लास रूम - नो एंट्री।
    टीचर...
  • बेचारा पति! पत्नी ने शादी के कुछ दिन बाद जब रसोई घर में खाना बनाया तो अनुभव ना होने के कारण खाने में मिर्च ज्यादा डाल दी।

    पति बेचारा अज़ीब...
  • तलाक से बचने का तरीका! जज: तुम्हें तलाक़ क्यों चाहिए?
    याचिका कर्ता: जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है!
    जज: इसमें दिक्कत क्या है? लहसुन को...
  • स्कूली जीवन का सिनेमा! क्लास - बर्दाश्त।
    अटेंडेंस - हेरा फेरी।
    क्लास रूम...
  • पत्नियों की माया! अलग-अलग महिलाएं अपने पतियों से लड़ रही थी।
    पायलट की पत्नी: ज्यादा उड़ो मत समझे।
    मास्टर की पत्नी...