•  

    फ़ोन का बहुत अधिक बिल आने पर एक आदमी ने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और कहने लगा।

    आदमी: देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि फ़ोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि मैं तो सारे फ़ोन अपने ऑफिस के फ़ोन से करता हूँ।

    पत्नी: बिल्कुल, मैं भी! मैं तो कभी भी इस फ़ोन से फ़ोन नही करती क्योंकि मेरे पास तो अपना ऑफिस वाला फ़ोन है।

    बेटा: मुझे तो मेरी कंपनी वालों ने बिल्कुल नया फ़ोन दिया है मैं तो उसी से फ़ोन करता हूँ।

    नौकरानी: तो इसमें दिक्कत क्या है साहब? सभी अपने काम वाले फ़ोन से ही फ़ोन करते हैं।
  • कुछ देशी तरीके! एक खीरा लें, अब इसमें से "आ" की मात्रा हटा दें आपकी खीर तैयार है!
    ज़ुड़े रहें आपको और भी चीज़ें बनानी सिखांएंगे!
    खीरा से खीर बनाने की...
  • अच्छा समय! एक औरत का पति काफी समय से कोमा में था। उसे कभी होश आता और कभी वो कोमा में चला जाता पर वो औरत हमेशा अपने पति के साथ ही रही। कभी भी उसे नहीं छोड़ा...
  • फर्क! एक मासूम हिमालय की तराई में भेड़े चरा रहा था, तभी वहा से एक गुज़रते हुए पर्यटक ने लड़के से पूछा, "ये भेड़े कितना दूध देती है ?"
    लड़का: कौनसी, सफ़ेद...
  • स्कूली जीवन का सिनेमा! क्लास - बर्दाश्त।
    अटेंडेंस - हेरा फेरी।
    क्लास रूम - नो एंट्री।
    टीचर...
  • बेचारा पति! पत्नी ने शादी के कुछ दिन बाद जब रसोई घर में खाना बनाया तो अनुभव ना होने के कारण खाने में मिर्च ज्यादा डाल दी।

    पति बेचारा अज़ीब...