•  

    गाँव से एक मुसाफिर गुज़र रहा था उसने एक बच्चे को खेलते देखा और बोला, "बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे?"

    बच्चा: अगर लस्सी हो जाये तो।

    मुसाफिर: तब तो बहुत ही अच्छा होगा।

    बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया। मुसाफिर ने 5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा, "क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता?"

    बच्चा: पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और उसी में मर गया था।

    मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर दे मारा।

    बच्चा रोते हुए बोला, "मम्मी इन्होने लोटा तोड़ दिया। अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे?"
  • दरोगा, जज से बड़ा! भरी अदालत में मुकदमा जीतने के बाद जज साहब ने बुजुर्ग को बधाई देते हुए कहा, "बाबा आप केस जीत गए।"
    बुजुर्ग किसान: राम तनै...
  • पत्नी का पत्र! गांव में एक स्त्री थी । उसके पति आई.टी.आई मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्पशिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम...
  • काम वाला फ़ोन! फ़ोन का बहुत अधिक बिल आने पर एक आदमी ने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और कहने लगा।
    आदमी: देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन...
  • हिफाज़त का फरिश्ता! एक आदमी पहाड़ी रास्ते से जा रहा था, अचानक उसको एक आवाज आयी रुको। वो रुक गया जैसे ही वो रुका उसके सामने एक बड़ी सी चट्टान गिरी...
  • कुछ देशी तरीके! एक खीरा लें, अब इसमें से "आ" की मात्रा हटा दें आपकी खीर तैयार है!
    ज़ुड़े रहें आपको और भी चीज़ें बनानी सिखांएंगे!
    खीरा से खीर बनाने की...