श्लोक का रहस्य!

  •  

    एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा: गुरुजी, एरिक तम नपाम्रधू। एरिक तम नपाद्यम।।

    इस श्लोक का अर्थ क्या होता है। गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा, सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा, खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला

    लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता अब तो गुरुजी छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे।

    आखिर हारकर गुरुजी ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा।

    गुरुजी उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया...

    गुरुजी ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था सीधी साइड पर लिखा था:

    धूम्रपान मत करिए।
    मद्यपान मत करिए।।
  • पुरुष! भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से ही त्याग और समझौता करना सीखता है।
    वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है अपने दांत बचाने के लिये।
    वह अपने सपनो...
  • एक हसीन सपना! पत्नी: मैं आठ दिनों के लिए मायके जा रही हूँ। मुझे मालूम है कि तुम्हें खाना बनाना नहीं आता और रात का खाना तुम्हें ताजा और गर्म चाहिए। इसीलिए मैंने अपनी सहेली...
  • मुफ़्त्खोर! एक पार्टी में काफी मुफ्त का खाना खाने बहुत लोग घुस गए थे। यह देख मेजबान महिला परेशान हो गयी।
    उसने अपने पति से कहा: मेहमान ज्यादा हैं...
  • खुंखार अपराधी! एक दिन संता अपने घर के सामने पौधों को पानी दे रहा था इतने में वहां पुलिस की गाड़ी आयी, गाड़ी से पुलिस वाले उतरे और...
  • वृद्ध दंपति एक बार एक वृद्ध दंपति को लगने लगता है कि उनकी याददाश्त कमजोर हो चली है! यह सुनिश्चित करने के लिये कि...