•  

    एक बार एक आदमी मर रहा होता है तो उसके परिवार के सारे सदस्य उसके आस पास खड़े होते हैं, अपनी अंतिम सासें गिनते हुए वह आदमी अपनी पत्नी से कहता है;

    आदमी: मेरे मरने के बाद तुम पड़ोस में रहने वाले रामलाल से शादी कर लेना!

    आदमी की बात सुन कर पत्नी जवाब देती है!

    पत्नी: नहीं मैं तुम्हारे बाद किसी और से शादी नहीं कर सकती!

    आदमी: पर मैं तुम्हे कह रहा हूँ ना तुम रामलाल से शादी कर लेना!

    पत्नी: आप ऐसा क्यों कह रहे है!

    आदमी: क्योंकि उस ने एक बार मुझे बेवकूफ बना कर एक शर्त जीत ली थी और अब मैं उस से बदला लेना चाहता हूँ!
  • सनसनीखेज खबर! क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई `कपल` लाखों रुपये खर्च करके यूरोप जाए और पूरे सफर के दौरान एक बार भी फेसबुक पर स्टेटस अपडेट ना करे...
  • पत्नी के साथ वक़्त! पत्नी: पूरे टाइम मोबाइल में चिपके रहते हो। कम से कम छुट्टी के दिन तो कुछ वक्त मेरे लिए भी निकाल लिया करो।
    पति ने मोबाइल चार्जिंग में लगाया और बोला...
  • श्लोक का रहस्य! एक छात्र ने संस्कृत के शिक्षक से पूछा: गुरुजी, एरिक तम नपाम्रधू। एरिक तम नपाद्यम।।
    इस श्लोक का अर्थ क्या होता है। गुरूजी ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा, सभी संस्कृत के ज्ञाताओं...
  • बिना टिकट यात्रा! एक पहलवान बस में चढ़ा।
    कंडक्टर: भाई साहब, टिकट!
    पहलवान: हम टिकट नहीं लेते...
  • पुरुष! भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से ही त्याग और समझौता करना सीखता है।
    वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है अपने दांत बचाने के लिये।
    वह अपने सपनो...