भगवान का सहारा!

  •  

    एक लड़की अपने होने वाले मंगेतर को अपने मम्मी पापा से मिलाने के लिए घर लेकर आयी, खाना खाने के बाद लड़की की माँ ने अपने पति से कहा,"कुछ लड़के के बारे में पता करो।"

    लड़की के पिता ने लड़के को अकेले में बुलाया और उससे बातचीत करने लगे।

    लड़की के पिता ने पूछा, "तो तुम्हारा प्लान क्या है?"

    लड़का: मैं रिसर्च स्कॉलर हूँ!!

    "रिसर्च स्कॉलर बहुत अच्छे तो तुम मेरी बेटी को एक सुन्दर सा घर कैसे दे पाओगे जिसकी उसे आदत है?", लड़की के पिता ने पूछा।

    लड़का: मैं पढ़ाई करूँगा और भगवान हमारी मदद करेंगे।

    लड़की का पिता: और तुम किस तरह उसके लिए सगाई कि अंगूठी खरीदोगे जिसके योग्य वो है?

    "मैं और ज्यादा ध्यान से पढ़ाई करूँगा बाकि भगवान हमारी मदद करेंगे", लड़के ने कहा।

    "और बच्चे उन्हें कैसे पालोगे?", लड़की के पिता ने कहा।

    लड़का:चिंता मत कीजिये सर भगवान कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेगा।

    और हर बार जितनी बार लड़की के पिता ने कुछ भी पूछा, तो लड़के ने कहा कि कोई न कोई रास्ता भगवान निकाल ही लेगा।

    बाद में लड़की की माँ ने लड़की के पिता से कहा, " ये सब कैसे होगा जी?"

    लड़की के पिता ने कहा, "पता नहीं, उसके पास न कोई नौकरी है न कोई प्लान पर अच्छी खबर ये है कि वो मुझे भगवान समझ रहा है।"
  • पुलिस और पत्नी में समानताऐं: 1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
    2. इनसे बनाकर रखना मजबूरी है।
    3. इनका पता नहीं कब बिगङ जाऐं।
    4. अगर ये प्यार से बात करे तो अलर्ट हो जाऐं...
  • रिश्ते अलग बातें अलग! एक आदमी की बहन मरी और फ़िर भाई मरा लेकिन वो बिलकुल भी नहीं रोया।
    जब उसकी बीवी मरी तो वो फ़ूट-फ़ूट कर रोने लगा। लोगों को इस बात से बङी हैरत हुई।
    अजीब आदमी है...
  • चस्का! सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर अपनी ही पत्नी से शादी करता था...
    बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता...
  • चोरी! कंडक्टर को किराया देने के लिए मै जैसे ही जेब में हाथ डालने लगा , साथ बैठे अजनबी ने मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा "नहीं भाई साहब आपका किराया मैं देता हूँ" मैने कहा कि मै अपना किराया खुद ही देता हूँ...
  • शादी के बाद! पति: इस दिन का तो मुझे कब से इंतजार था।
    पत्नी: तो मैं जाऊं?
    पति: ना, बिल्कुल ना।
    पत्नी: क्या तुम मुझसे...