•  

    प्रेमी-प्रेमिका बाग में बैठे बातें कर रहे थे।

    प्रेमी: कल रात मैंने एक बहुत ही सुन्दर सपना देखा।

    प्रेमिका: अच्छा, क्या देखा सपने में?

    प्रेमी: मैंने देखा कि मेरी शादी हो गयी है, एक बहुत ही खूबसूरत और समझदार लड़की के साथ।

    प्रेमिका: तब तो मुझे मंदिर में प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

    प्रेमी: लेकिन मेरी शादी तो किसी और के साथ हो गयी फिर तुम क्यों प्रसाद चढाओगी?

    प्रेमिका: क्योंकि मैंने मन्नत मांगी थी कि जब तुमसे मेरा पीछा छूट जायेगा तो मैं मंदिर में प्रसाद चढ़ाऊंगी!
  • बादशाह का प्यार! एक बार एक बादशाह को एक लड़की पसंद आ गयी। उस लड़की का बाप सुनार था, बादशाह ने सुनार को दरबार में आने के लिए बुलावा भेजा...
  • सपनो का मतलब! एक नवविवाहित जोड़ा दोपहर को अपने घर में सो रहा था। जागने पर पत्नी ने अपने पति से कहा, "जानते हो, अभी-अभी मैंने क्या सपना देखा?"
    पति: क्या?...
  • एक ख़ास मुरब्बा! जब पतिदेव अच्छी तरह धुल जाएँ तब उन्हें एक दम काली, ठण्डी, बिना शक्कर की बे-जायका चाय निगलने के लिए मजबूर करें साथ ही साथ पतिदेव को धीमे-धीमे कर्कश वचनों की आंच में पकने दें।...
  • गीता सार! पिता, अपने बेटे से: ओ बेवकूफ़, मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी? कुछ दिमाग में घुसा?
    पुत्र: हाँ पिता जी, पढ़ ली और अब आप मरने के लिए तैयार हो जाओ (इतना कहते बेटे ने पिता की कनपटी पर तमंचा रख दिया)।...
  • स्टेट बैंक की कहानी! जरूरी नहीं, कि पापों के प्रायश्चित के लिए दान पुण्य ही किया जाए। स्टेट बैंक में खाता खुलवा कर भी प्रायश्चित किया जा सकता है।
    छोटा मोटा पाप हो, तो बैलेंस पता करने चले जाएँ।...