बेइज़्ज़ती की नयी परिभाषा!

  •  

    शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूँछने लगे।

    पहला: और भाई कैसे गुजर रहा है?

    दूसरा: सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ। मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।

    फिर दूसरे ने पहले से पूछा, "आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?"

    पहला: भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन मुझे आपकी तरह Power Point Presentation बनाना नहीं आता।
  • सब बड़ा है! एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था...
  • दोस्ती की ज़रूरत! एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर रहता था, और वहीं पास एक मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि "हम तुम विवाह कर लें, तो कैसा अच्छा रहे?"
    मोरनी ने पूछा, "तुम्हारे मित्र कितने है?"...
  • मुर्गियों की पसंद! पोल्ट्री फार्म इंस्पेक्टर ने एक बार शहर के सभी पोल्ट्री फार्म मालिकों को बुलाया.
    इंस्पेक्टर ने पहले मालिक से पूछा, "तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?"
    पहला मालिक: बाजरा!
    इंस्पेक्टर: खराब खाना...
  • मुसीबत! गर्लफ्रेंड: आई लव यू बेबी।
    पप्पू धीरे से बोला, `मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।`
    गर्लफ्रेंड: ऐसा क्यों?
    पप्पू: बस थोड़ा सा मूड़ ख़राब था।
    गर्लफ्रेंड: दोस्तों के साथ तो बड़े खुश रहते हो...
  • पत्नी के फायदे! पहले मैं बहुत प्रेशान रहता था हमेशा सोता रहता था। मुझसे काम नही हो पाता था। घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था।
    फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना...