•  

    कॉन्स्टेबल छुट्टी की दरख़्वास्त लेकर थानाध्यक्ष के पास गया और बोला , "सर, मेरी पत्नी गर्भवती है और घरेलू कामकाज करने में असमर्थ है। ऐसे में मेरा उसके साथ होना बहुत ज़रूरी है।"

    थानाध्यक्ष ने कहा, "अरे, क्या बात करते हो। कल शाम को ही तो तुम्हारी बीवी का फोन आया था। वह कह रही थी कि तुम जब भी घर जाते हो तो घर का कोई कामकाज नहीं करते बल्कि सारा दिन दोस्तों के साथ आवारागर्दी करते हो और रोज़ दारू पीकर हंगामा करते हो। उसने ख़ासतौर से गुज़ारिश की थी कि तुम्हे किसी भी हालत में छुट्टी न दी जाए। इसलिए तुम्हारी छुट्टी नामंज़ूर की जाती है।"

    कॉन्स्टेबल उदास हो गया और "ठीक है सर" कहकर जाने लगा।

    दरवाज़े के पास पहुँचकर वह रुका, मुड़ा और फिर वापिस आकर धीरे - से बोला, "सर, मुझे कुछ और भी कहना है।"

    थानाध्यक्ष: "हाँ, बोलो!"

    कॉन्स्टेबल: सर, आपको नहीं लगता कि दुनिया में पुलिस सबसे बड़ी झूठी है और मक्कार है?

    थानाध्यक्ष: क्या मतलब तुम्हारा?

    कॉन्स्टेबल: सर, मेरी तो अभी शादी ही नहीं हुई!
  • बड़ा अंतर! लड़की का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकला।
    कमेंट्स लड़कों के:
    1. डिअर, वो आपके लायक था ही नहीं।
    2. तुम कहाँ वो साला बन्दर कहाँ।
    3. हमने तो पहले ही कहा...
  • ज़िन्दगी के पड़ाव! विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण:
    पहली से तीसरी कक्षा तक: मुझे तो पूरा पर्चा आता था।
    चौथी से छटी कक्षा तक: यार 8...
  • थप्पड़ की कहानी! एक बस के पुरुष यात्री पर एक महिला यात्री को थप्पड़ मारने का मुकदमा चल रहा था!
    जज: तुमने इसे थप्पड़ क्यों मारा?
    यात्री: यह महिला मेरे बगल में बैठी थी! कंडक्टर टिकट के लिये आया तो उसनें बड़ा पर्स खोला...
  • शादी क्या है? 1. शादी एक खुली जेल है जिसके बंधन में आजीवन रहना होता है।
    2. शादी एक ऐसी साझेदारी है जिसमें पूँजी पति लगाता है, लाभ पत्नी पाती है।
    3. शादी एक ऐसी कहानी है जो झील के किनारे से शुरू होकर...
  • पति का पत्नी प्रेम! मेरी प्यारी बेगम,
    सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो।
    रास्ता कोई भी हो, मंजिल तुम ही हो।
    दुःख कितना ही हो...