सच्चा दोस्त कौन?

  •  

    रसोई में गैस पर कूकर चढ़ाया... सेल्फी वाली पोस्ट डाली और लिखा,

    "बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है, कुकर में कितनी सीटी लगाऊँ?"

    दोस्तों के कमेंट्स आये:

    पहला दोस्त: कुकर में पहले ही एक सीटी लगी है, और कितनी लगाएगा?

    दूसरा दोस्त: बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है, कड़ाही चढा!

    तीसरा दोस्त: पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले... दो तीन सीटी में काम चल जाएगा!

    चौथा दोस्त: खिड़की पर जाके एक सीटी बजा,  पड़ोसन चाय दे जाएगी!

    सबसे उत्तम कमेंट:

    अबे गधे, बीवी मायके गई है तो चाय क्यों पी रहा है? बेवकूफ बोतल पी और मौज कर, साथ हमें भी बुला, सीटी हम बजा देंगे।
  • पुलिस का सच! कॉन्स्टेबल छुट्टी की दरख़्वास्त लेकर थानाध्यक्ष के पास गया और बोला , "सर, मेरी पत्नी गर्भवती है और घरेलू कामकाज करने में असमर्थ है। ऐसे में मेरा उसके साथ होना बहुत ज़रूरी है।"...
  • प्याज़ के रुलाने का कारण! जब भगवान सारी सब्जियों को उनके गुण और सुगंध बांट रहे थे तब प्याज चुपचाप उदास होकर पीछे खड़ी हो गई। सब चले गए प्याज नहीं गई। वहीँ खड़ी रही।...
  • बड़ा अंतर! लड़की का फेसबुक पे स्टेटस - वो बेवफा निकला।
    कमेंट्स लड़कों के:
    1. डिअर, वो आपके लायक था ही नहीं।
    2. तुम कहाँ वो साला बन्दर कहाँ।
    3. हमने तो पहले ही कहा...
  • ज़िन्दगी के पड़ाव! विभिन्न आयु के छात्रो का सबसे अच्छा सामूहिक उदाहरण:
    पहली से तीसरी कक्षा तक: मुझे तो पूरा पर्चा आता था।
    चौथी से छटी कक्षा तक: यार 8...
  • थप्पड़ की कहानी! एक बस के पुरुष यात्री पर एक महिला यात्री को थप्पड़ मारने का मुकदमा चल रहा था!
    जज: तुमने इसे थप्पड़ क्यों मारा?
    यात्री: यह महिला मेरे बगल में बैठी थी! कंडक्टर टिकट के लिये आया तो उसनें बड़ा पर्स खोला...