मैं और इनकम टैक्स!

  •  

    मैं और मेरी कमाई,
    अक्सर ये बातें करते हैं,
    टैक्स न लगता तो कैसा होता?

    तुम न यहाँ से कटती,
    न तुम वहाँ से कटती,

    ना मैं उस बात पे हैरान होता,
    सरकार उस बात पे तिलमिलाती,

    टैक्स न लगता तो ऐसा होता,
    टैक्स न लगता तो वैसा होता...

    मैं और मेरी कमाई,
    "ऑफ़ शोर" ये बातें करते हैं...

    ये टैक्स है या मेरी तिज़ोरी खुली हुई है?
    या आईटी की नज़रों से मेरी जेब ढीली हुई है,

    ये टैक्स है या सरकारी रेन्सम,
    कमाई का धोखा है या मेरे पैसों की खुशबू,

    ये इनकम की है सरसराहट
    कि टैक्स चुपके से यूँ कटा,
    ये देखता हूँ मैं कब से गुमसुम,
    जब कि मुझको भी ये खबर है,
    तुम कटते हो, ज़रूर कटते हो,
    मगर ये लालच है कि कह रहा है,
    कि तुम नहीं कटोगे, कभी नहीं कटोगे,

    मज़बूर ये हालात इधर भी हैं, उधर भी,
    टैक्स बचाई ,कमाई इधर भी है, उधर भी,
    दिखाने को बहुत कुछ है मगर क्यों दिखाएँ हम,
    कब तक यूँही टैक्स कटवाएं और सहें हम,
    दिल कहता है आईटी की हर रस्म उठा दें,
    सरकार जो है उसे आज गिरा दें,
    क्यों टैक्स में सुलगते रहें, आईटी को बता दें,

    हाँ, हम टैक्स पेयर हैं,
    टैक्स पेयर हैं,
    टैक्स पेयर हैं,
    अब यही बात पेपर में इधर भी है, उधर भी...
    ये कहाँ आ गए हम... यूँ ही टैक्स भरते भरते! 
  • नेक सलाह! एक दिन बंटी अपने दोस्त पप्पू से सलाह लेने गया।
    बंटी: यार पप्पू,मैं तुमसे सलाह लेना चाहता हूँ।
    पप्पू: ज़रूर लो दोस्त, मुफ्त मिलेगी।
    बंटी: बात यह है कि...
  • जिन्न भी हर काम नहीं कर सकता! एक बार संता को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि, "क्यों ना चिराग रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये"।
    यह सोच कर संता ने चिराग रगडा, तो...
  • तारीफ भी पड़ गयी महंगी! एक आदमी की शादी को 20 साल हो गए थे लेकिन उसने आज तक अपनी पत्नी के हाथ से बने खाने की तारीफ नहीं की।
    एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो...
  • पति पर निबंध! पति एक घरेलू प्राणी है , यह सभी घरों में अनिवार्य रूप से पाया जाता है।
    इस घरेलू प्राणी को पालने का पूरा अधिकार पत्नी नामक ओहदे से सम्मानित महिला को प्राप्त होता है।
    1. इसकी दो आंखे होती है जिससे...
  • शाश्वत सत्य वचन! 1. अगर किसी लडके ने किसी लड़की से `हाय/हैलो` कहा है तो वो इसे केवल `हाय/हैलो` ही समझती है। इसके उल्ट अगर किसी लड़की ने...