एक घमंडी पर्यटक

  •  

    एक घमंडी पर्यटक के ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से गांव के दौरे पर गया जब जब वह वहां घूम रहा था तो उसने देखा कि एक स्थानीय व्यक्ति मगरमच्छ के दांतों से बना हुआ हार पहने हुए है!

    यह देख वह उस आदमी के पास पहुंचा और बड़े कृपालु ढंग कहा, "हे भगवान, बहुत खूबसूरत हार है, मुझे लगता है कि तुम लोगों को मगरमच्छ के दांतों को उतना ही महत्व देना चाहिए जितना कि मेरे समुदाय के लोग मोतियों को देते हैं !"

    यह सुन वह स्थानीय आदमी बोला, " तुमने सही कहा मोती निकलने के लिए तो कोई भी सीप खोल सकता है!"
  • अनोखा प्यार! एक बार एक बुज़ुर्ग औरत और एक बुज़ुर्ग आदमी में काफी लम्बे समय से बड़ी गहरी दोस्ती होती है, एक दिन अचानक आदमी के दिमाग में कुछ आता है...
  • किस्सा दोस्ती का! दो बूढ़े आदमी काफी सालों से अच्छे दोस्त थे दोनों की उम्र अब लगभग 90 वर्ष के आसपास होगी!
    एक दिन उनमें से एक दोस्त बहुत बीमार हो गया उसका दूसरा दोस्त उसे रोज मिलने के लिए आता था और रोज वे अपने दोस्ती के किस्से दोहराते थे!...
  • झंझट में फंस गया संता एक बार शिकार करने चला गया और साथ में अपनी पत्नि जीतो और सास को भी ले गया!
    एक शाम को जंगल में बहुत गहरा अँधेरा था सब कुछ शांत था और जीतो...
  • जिन्न भी हर काम नहीं कर सकता! एक बार संता को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि, "क्यों ना चिराग रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये"।
    यह सोच कर संता ने चिराग रगडा, तो उसमे से धुंए...
  • तीन इच्छाएं! एक महिला का पति बहुत शराबी था वह उसे बहुत प्रताड़ित करता था और उसके किसी दूसरी औरत के साथ अवैध सम्बन्ध भी थे वह महिला उससे काफी दु:खी थी!
    आखिर एक दिन उस महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया उसे अपने पति से बहुत नफरत हो गई वह अपने पति से अलग रहने लगी!...