संता और बंता दक्षिण अफ्रीका के एक आइलैंड में किसी जनजाति के जीवन शैली के अध्ययन के लिए गए जब वे वहां नाव से जा रहे थे तो उनकी नाव समुद्री तूफान के आने से डगमगाने लगी और वे दोनों तूफान आने से अलग अलग हो गए! कुछ महीनों के बाद संता अपनी नाव लेकर अपने आईलैंड से दूर निकाल गया और वह दूसरे आइलैंड पर पहुँच गया! जब वहां पहुंचा तो वह बंता को देखकर काफी खुश हो गया उसने देखा बंता वहां के स्थानीय लोगों के साथ कुछ बातें कर रहा है! संता ने बंता से पूछा बंता कैसा लग रहा है तुम्हें यहाँ? बंता बहुत अच्छा उसने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं इन लोगों के साथ इनकी भाषा सीखने की कोशिश कर रहा हूँ और एक चमत्कार इनकी भाषा का मैं तुम्हें दिखाता हूँ! बंता ने उन लोगों की तरफ देखा और ताड़ के पेड़ की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या है? सभी लोगों ने एक साथ मिलकर जवाब दिया उमांगो-गोंग (umangon gong)! फिर उसने पहाड़ी की तरफ इशारा करते हुए पूछा ये क्या है? उन सभी ने फिर से कहा उमांगो गोंग! तब बंता ने कहा तुमने देखा इन्होने ताड़ के पेड़ और पहाड़ी को बोलने के लिए एक ही शब्द का प्रयोग किया! संता ने कहा वाकई ये तो सच में हैरानी की बात है जिस आइलैंड में मैं रहता हूँ वहां इसका मतलब तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) होता है! |