•  

    एक बार राजा कृष्ण देव राय ने तेनाली राम को एक बकरा देते हुए कहा कि इस बकरे को एक महीना अपने पास रखो। पर शर्त यह है कि इसका वजन न कम होना चाहिए न बढना चाहिए।

    तेनाली राम ने बकरे के खाने के लिए पत्ते, भरपूर घास व चारे का इंतज़ाम कर दिया।

    परन्तु उस बकरे को एक बाघिन के पिंजरे के सामने बांध दिया। फिर एक महीने के बाद देखा गया कि बकरे का वजन एक ही है न घटा और न बढ़ा।

    मैं कोई कहानी नहीं कहने के लिए नहीं बैठा हूँ! सिर्फ जो विवाहित पुरुष यह सोच रहे हैं कि लॉकडाउन के कारण उनका वजन बढ़ जाएगा उनकों ज़रा आश्वस्त कर रहा हूँ।

    धन्यवाद!
  • पत्नी और घड़ी के बीच का संबंध! 1. घड़ी चौबीस घंटे टिक-टिक करती रहती है और पत्नी चौबीस घंटे चिक-चिक करती रहती है।
    2. घड़ी की सूइयाँ घूम-फिर कर वहीं आ जाती हैं और उसी प्रकार पत्नी को आप कितना भी समझा लो, वो घूम-फिर कर वहीं आ जायेगी और अपनी ही बात मनवायेगी।...
  • सच्चा प्यार किससे? एक बार पप्पू, गोलू और राजू इस बारे में चर्चा कर रहे होते हैं कि किस देश के आदमी कैसे होते है!
    पहले पप्पू ने जापानी लोगों के बारे में बताया;...
  • नाक में दम! कपड़े का एक व्यापारी नींद में स्वप्न देख रहा था।
    सपने में उसने देखा कि एक ग्राहक उससे 200 रुपये मीटर वाला कपड़ा मांग रहा है और वह कपड़ा नाप रहा है।...
  • संता की मेहनत का राज़! एक बार संता की नई-नई शादी हुई, लेकिन फिर भी वह शाम को दफ्तर से घर जाने में कोई जल्दी नहीं दिखाता और काफी देर तक दफ्तर में ही बैठा रहता।...
  • गज़ब का नुस्खा! एक महिला डॉक्टर के पास गयी. उसे उसके पति ने पीटा था जिसके कारण उसकी आंखें काली और नीली हो गईं थीं!
    डॉक्टर ने पूछा, "क्या हुआ?"...