एक बार राजा कृष्ण देव राय ने तेनाली राम को एक बकरा देते हुए कहा कि इस बकरे को एक महीना अपने पास रखो। पर शर्त यह है कि इसका वजन न कम होना चाहिए न बढना चाहिए।
तेनाली राम ने बकरे के खाने के लिए पत्ते, भरपूर घास व चारे का इंतज़ाम कर दिया। परन्तु उस बकरे को एक बाघिन के पिंजरे के सामने बांध दिया। फिर एक महीने के बाद देखा गया कि बकरे का वजन एक ही है न घटा और न बढ़ा। मैं कोई कहानी नहीं कहने के लिए नहीं बैठा हूँ! सिर्फ जो विवाहित पुरुष यह सोच रहे हैं कि लॉकडाउन के कारण उनका वजन बढ़ जाएगा उनकों ज़रा आश्वस्त कर रहा हूँ। धन्यवाद! |