टीचर: आप क्या अपने बच्चे की पढाई पर कोई ध्यान नहीं देते! पिता: क्या हुआ? आप ऐसा क्यों कह रहे हो? टीचर: आपके बेटे को 1 से 100 अंक बोलने को कहो तो 45 से सीधा 66 बोलता है! ऐसा क्यों? पिता: वो तो कह रहा है ये आपने ही सिखाया है! टीचर: ऐसे कैसे हो सकता है! पिता: मैंने भी उस नालायक को कितनी बार कहा कि 45 के बाद 46, 47आते हैं, लेकिन जिस दिन आप सीखा रहे थे तब नेटवर्क चला गया था और जब नेटवर्क वापस आया तब आप 66 पे पहुंच गये थे! इसलिए अब वो कह रहा है कि 45 के बाद 66 ही आता है, ऐसा मेरी टीचर ने मुझे सिखाया है! |