अगर बॉलीवुड फ़िल्में कोरोना पे बनती तो इनके डायलाग कुछ यूँ होते! शोले - ये मास्क मुझे दे दे ठाकुर.. नहीं... दीवार - मेरे पास मास्क हैं, सैनिटाइज़र हैं, इन्शुरन्स हैं, बैंक बैलेंस है... तुम्हारे पास क्या है? मेरे पास वैक्सीन है! दीवार - जाओ पहले उस आदमी की साइन लेकर आना जिसने भरे बाज़ार में छींक दिया था! दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे - बड़े बड़े शहरों में छोटी मोटी बीमारियां होती ही रहती हैं! 3 इडियट्स - दवाई नहीं इम्युनिटी बढ़ाओ, बिमारी झक मारके तुमसे दूर भागेगी दबंग - कोरोना से डर नहीं लगता साहब लॉकडाउन से लगता है! कुछ कुछ होता है - फेफडों में कुछ कुछ होता है अंजली तुम नहीं समझोगी! बाजीराव मस्तानी - अगर आप हमसे हमारा सैनिटाइज़र मांग लेते तो हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते, पर आपने मास्क ना पहनकर तो हमारा ग़ुरूर ही तोड़ दिया! ये जवानी है दीवानी - कहीं पहुंचने के लिये घर से ना निकलना जरूरी है! देवदास - कौन कम्बख्त है जो बर्दाश्त करने के लिये पीता है, हम तो पीते हैं ताकि इकॉनमी को उठा सके, लॉकडाउन को बर्दाश्त कर सकें! डॉन - मैं आज भी लोगों से हाथ नहीं मिलाता! दामिनी - तारीख़ पे तारीख़... तारीख़ पे तारीख़... तारीख़ पे तारीख़ मिलती हैं मीलॉर्ड... पर लॉकडाउन की लास्ट तारीख नहीं मिलती! मैंने प्यार किया - क्वारंटाइन का उसूल है मैडम... नो मीटिंग... नो गोइंग आउट!ओम शांति ओम - ज़िन्दगी में अगर कोरोना के केस कम ना हो तो लॉकडाउन अभी बाकी है मेरे दोस्त! मुगल-ए-आजम - सोशल डिस्टेंस तुम्हें मरने नहीं देगा और लॉकडाउन तुम्हें जीने नहीं देगा! पाकीज़ा - आपके पैर देखे बहुत हसीन हैं, इन्हें घर पर ही रखें नहीं तो कोरोना हो जाएगा! शहंशाह - रिश्ते में तो हम सारे वायरस के बाप लगते हैं नाम है कोरोना! अंदाज़ अपना अपना - तेजा मैं हूँ, मास्क इधर है! |