बैच मेट ही हैं रक्षक!

  •  

    एक कर्नल साहब कुंए में गिर गये! सिपाही कुंए में रस्सा फेंकते, जैसे ही कर्नल साहब ऊपर आते, सिपाही रस्सी छोड़ कर कर्नल साहब को सलूट करते, तो कर्नल साहब फिर से कुंए में गिर जाते।

    एक अनुभवी सैनिक ने सलाह दी कि एक ब्रिगेडियर साहब को तकलीफ देते हैं ताकि उन्हें सलूट ना करना पड़े। एक ब्रिगेडियर को बुलाया गया। ब्रिगेडियर साहब ने रस्सी फेंकी। कर्नल साहब ने रस्सी पकड़ी और ब्रिगेडियर साहब खींचने लगे। कर्नल साहब जैसे ही किनारे पर पहुंचे, उनकी नज़र ब्रिगेडियर साहब पर पड़ी, कर्नल साहब ने रस्सा फेंककर ब्रिगेडियर साहब को सलाम किया और फिर कुंए में गिर गए। यह बार बार हुआ।
    आख़िरकार कर्नल साहब की आवाज़ कुंए से आई। "कमबख्तों, एक बैच मेट को बुलाओ''

    शिक्षा: बैच मेट ही जान बचा सकते हैं!
  • तेज दिमाग! एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया तभी उसने देखा एक शेर उसकी तरफ आ रहा है कुत्ते की सांस रुक गयी!
    उसने सोचा आज तो काम तमाम है मेरा फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखी वो...
  • खरा सौदा! गुजराती, राजस्थानी और सिन्धी में चर्चा शुरू हुई की सबसे ज्यादा रईस कौन है?
    तीनो का ही जवाब था, "मैं"।
    यह देख पास ही में बैठा पंजाबी बोला...
  • हिसाब बराबर! एक बार एक मरता हुआ पति अपनी पत्नी से अपराध स्वीकारोक्ति करते हुए बोला।
    पति: प्रिये, दो साल पहले अलमारी से तुम्हारा गोल्ड सेट मैंने ही चोरी किया था।
    पत्नी (रोते हुए): कोई बात नहीं जी।...
  • तुम तो कमाल हो! एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी।
    वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी तभी उसके पति का वहां आना हुआ। वह अपने पति से कहती है,"देखो ना आजकल...
  • बेरोज़गारी का हाल! नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी।
    आदमी: "बचाओ-बचाओ।"
    पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस...