मुफ्त में लीजिये!

  •  

    एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा!

    अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि जब तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम उसे कहना कि इसका आधा दूंगा!

    संता बाजार में पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा 2000 रूपए!

    संता ने कहा मैं 1000 रूपए दूंगा!

    दुकान वाले ने कहा साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ, इस पर संता ने कहा 900 रूपए!

    दुकानदार ने कहा साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा, संता ने कहा 750 रूपए!

    इस पर दुकानदार ने चिढ़ कर कहा मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ!

    संता ने कहा मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो दोगे!
  • बीमा कंपनी! एक बीमा कंपनी के तीन सेल्समैन अपनी अपनी कंपनी की तेज सेवा के विषय में बातें कर रहे थे।
    पहला कहने लगा,"यार हमारी कंपनी की सर्विस इतनी तेज है कि जब हमारी कंपनी द्वारा बीमाकृत व्यक्ति की सोमवार को अचानक मृत्यु हो गयी...
  • रिया ही रिया पूरा देश रिया रिया हो रिया...
    जिनकी नौकरी गयी, वो रो रिया,
    जिनकी सैलरी कटी, वो भी रो रिया,
    जिनको कोरोना हुआ, वो रो रिया...
  • ज़्यादा ख़ुशी भी जानलेवा है। 90 वर्षीय एक सज्जन की दस करोड़ की लाटरी लग गई। इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत...
  • कोरोना और भारत! चार चाइनीज कोरोना वायरस आपस में मिले! एक वायरस दूसरे से, "यार भारत आकर मैं तो फंस गया! एक घर में गया तो अदरक कूट कूट कर रोज चाय में पिला दी।...
  • कंजूसी की हद! एक आदमी महा कंजूस था। उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था। जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।...