पेंटिंग का सच!

  •  

    रौबीला चेहरा... घुमावदार बडी बडी मूंछ, आँखों में चमक, हाथों में दोनाली बंदूक और पैरों के पास पड़ा हुआ कम से कम 10 फुटा बब्बर शेर!

    पेंटिंग्स की दुकान में तस्वीरें देखते देखते मैं अचानक इस तस्वीर के सामने रुक गया और एकटक देख जा रहा था उस तस्वीर ने जैसे मुझको जकड़ सा लिया था!

    5000 /- रु. मेरे पूछने पर दुकानदार ने उस तस्वीर की कीमत बताई!

    हालांकि कीमत कुछ ज्यादा लगी फिर भी मैंने अपनी जेब से रुपये निकाल कर गिने तो वे महज 4500/- ही निकले

    तब मैंने उस दुकानदार से वह तस्वीर 4500/- रु. में बेचने का आग्रह किया किंतु दुकानदार ने मना कर दिया!

    दो दिन बाद जब मैं पूरे 5000/- रु लेकर दुकान पर पहुँचा तो पाया कि वह तस्वीर तो बिक चुकी है! कई महीनों तक मुझे वो तस्वीर ना खरीद पाने का मलाल रहा!

    आज 4 महीने के पश्चात अपने मित्र के ड्राइंग रुम की शोभा बढाते हुए उसी तस्वीर को देखकर मैंने जब अपने मित्र से पूछा तो उसने बताया कि... "ये उसके दादा जी की तस्वीर है। वो बहुत ही बड़े शिकारी थे! बीसियों शेरों का शिकार किया था दादा जी ने अकेले ही। कई अंग्रेज अपॉइंटमेंट लेते थे दादा जी से शिकार करने को!"

    तब मित्र की बातें सुन मन ही मन मैं सोच रहा था कि... "साले उस दिन पाँच सौ रुपये कम पड गए थे! वरना आज ये मेरे दादा जी होते!"
  • अजब नुस्खा! पड़ोसन की छोटी सी लडकी गलियों में दौड़कर खेल रही थी।
    मेरी नजर "रिस्टबैंड स्टेप काउंटर" पर पड़ी जो उसने अपनी कलाई पर पहनी थी।
    मैंने हंसी के साथ पूछा...
  • कोरोना का खेल! पति ऑफिस से घर आया और खाना खाने बैठा।

    खाते-खाते अपनी पत्नी से कहा कि `खाना ठीक नहीं है, कोई टेस्ट नहीं आ रहा है।"

    पत्नी चुपचाप उठी...
  • काबिल कौन एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्‍यादा काबिल कौन है मै या आप?"
    यह सुन पिता जवाब देते हैं, "मैं हूँ, क्‍योंकि एक तो मैं तुम्‍हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्‍यादा है!"...
  • युद्ध की शुरुआत! बेटा: पिता जी, युद्ध कैसे शुरू होते है?
    पिता: मान लो कि अमेरिका और इंग्लैंड में किसी बात पर मतभेद हो गया।
    माँ: लेकिन अमेरिका और इंग्लैंड में मतभेद हो ही नहीं सकता।...
  • मुफ्त में लीजिये! एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा!
    अगले दिन वह बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि जब तुम खरीददारी करोगे तो...