बादशाह की पसंद!

  •  

    एक बार एक बादशाह को एक लड़की पसंद आ गयी!

    उस लड़की का बाप सुनार था, बादशाह ने सुनार को दरबार में बुलाया!

    चार दिन गुजरने के बाद भी सुनार बादशाह के दरबार में नहीं आया तो बादशाह ने सुनार को गिरफ्तार करने के लिए सिपाही भेजे!

    जब वो सुनार के घर पहुंचे तो घर को ताला लगा हुआ था!

    बादशाह ने सिपाहियों को हुक्म दिया कि सुनार को ढूँढो!

    सिपाहियों ने सुनार को हर जगह ढूँढा, लेकिन वो उनको कहीं नहीं मिला, फिर उन्होंने एक तरकीब निकाली और ऐलान किया की जो भी सुनार को ढूँढने में मदद करेगा उसे एक किलो सोना दिया जाएगा, फिर भी सुनार नहीं मिला!

    फिर ऐलान किया गया की जो भी सुनार को छुपने में मदद करेगा उसे सूली पर चढ़ा दिया जाएगा, फिर भी सुनार नहीं मिला, और सिपाहियों का सुनार को ढूँढने में सारा वक़्त ऐसे ही बर्बाद हुआ जैसे आप का इस मेसेज को पढने में हुआ.... जिस का कोई मतलब नहीं!

    हँसना मत, गुस्सा भी मत करना मेरे साथ भी ऐसे ही हुआ था!

    किसी और को भेज के बदला ले लो!
  • सच्ची घटनाओ पर आधारित! बर्तन मांजते हुए ये समझ आया कि...
    कुकर एक निहायत ही छिछोरा और वाहियात किस्म का बर्तन है, जो सीटी के बिना काम नहीं करता और सीटी मारना इस छिछोरे पर सूट भी करता है!...
  • नाम में क्या रखा है! एक बार स्टीवन स्पीलबर्ग एक होटल में डिनर कर रहा था।
    एक चीनी फ़ैन उनके पास गया और आटोग्राफ माँगने लगा।
    स्पीलबर्ग ने उसे दो थप्पड़ मारे और कहा...
  • ज़्यादा होशियारी भी अच्छी नहीं! एक बार एक सास ने बहु से पूछा, "बहु फ़र्ज़ करो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?"
    बहु: सासू माँ मैं वहाँ से उठ कर सोफे पर बैठ जाऊँगी।...
  • आज्ञाकारी बहु! एक बार जीतो की सास ने उससे पूछा, " बहु फ़र्ज़ करो अगर तुम पलंग पर बैठी हो और मैं भी उस पलंग पर आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी?"
    जीतो: सासू माँ मैं वहां से उठ कर सोफे पर बैठ जाऊँगी।...
  • पेंटिंग का सच! रौबीला चेहरा... घुमावदार बडी बडी मूंछ, आँखों में चमक, हाथों में दोनाली बंदूक और पैरों के पास पड़ा हुआ कम से कम 10 फुटा बब्बर शेर!
    पेंटिंग्स की दुकान में तस्वीरें देखते देखते मैं अचानक इस तस्वीर के...