फुर्सत ही फुर्सत!

  •  

    एक रिटायर्ड अधिकारी किराना दुकान पर गए और कहा, "मुझे मसूर के 742 दाने दे दीजिये।"
    बिना एक शब्द कहे, लड़के ने उन्हें 200 ग्राम दाल तोल दी।

    रिटायर्ड अधिकारी ने आश्चर्यचकित होकर कहा, "क्या ये सच में 742 दाने हैं?"
    लड़के ने कहा, `घर जाकर गिन लीजिएगा। मेरे पिता ने इसकी गिनती 3710 दाने प्रति किलोग्राम की थी। यह 742 दाने प्रति 200 ग्राम होगा।`

    अधिकारी ने पूछा, "आपके पिता क्या करते हैं?"
    लड़का: आप की ही तरह रिटायर्ड हैं।  

    कोई रिटायर्ड सज्जन अपने पर न लें! यह लगभग-लगभग ठीक है।

    मसूर 3710 दाने प्रति किलो
    अरहर 3820
    मूंग छिलका 3880
    मूंग धुली 3990
    उड़द छिलका 3820
    उड़द धुली 4020
    चना 3480
    चने की दाल 3920
    चावल 3920
    दलिया की गिनती चल रही है।
    फुर्सत मिलने पर सूजी भी शुरू करनी है। 
  • मुहावरो के आधुनिक अर्थ... दोस्तों आज हम कुछ मुहावरों के आधुनिक अर्थ जानेंगे। जो हमरे वैवाहिक जीवन में इस्तेमाल होते हैं।
    1. सुख की जान दुःख में डालना - शादी करना
    2. आ बैल मुझे मार - पत्नी को लड़ाई के लिए आमंत्रित करना...
  • हो गयी इम्प्रेस! दो दोस्त बहुत दिनों के बाद मिले!
    संयोग से एक की शादी थी और दूसरा बाराती।
    दूल्हा दोस्त: यार, कोई टिप दे कि बीवी...
  • ज़िन्दगी का खेल! मैं दस वर्ष का था जब एक बार पिता जी के साथ मुझे उनके एक मित्र के अंतिम संस्कार में जाना पड़ा!
    श्मशान में सब लोग शव को घेरकर खड़े थे। मैं सबसे अलग थोड़ी दूर अकेला खड़ा था और समझने की कोशिश कर रहा था! तभी एक व्यक्ति...
  • योग्य उम्मीदवार! एक इंटरव्यू चल रहा था नौकरी पहले ही बॉस के रिश्तेदार के लिये पक्की हो चुकी थी लेकिन दिखावे के लिये इंटरव्यू तो लेना ही था!
    इसलिये ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे, जिनका...
  • बुद्धिमान वकील! एक हवाई-जहाज में पायलट के अलावा चार लोग सवार थे डॉक्टर, एक किशोर, वकील और एक बुजुर्ग।
    उड़ान के दौरान अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई, पायलट ने घोषणा की कि,"अब इस विमान का बचना संभव नहीं है, मेरे पास अपना...