•  

    एक महिला ने एक मंत्री को फोन किया और बोली, "कुछ सप्ताह पहले मैं आपके पास सोई थी। मैं आपको ब्लैकमेल नहीं कर रही हूँ! लेकिन क्या आप मेरे घर एक फ्रिज भिजवा सकते हैं?"

    मंत्री महोदय ने बहुत देर तक सोचा लेकिन उन्हें कुछ भी याद नहीं आया, यह औरत कौन है। फिर भी गले में पड़ी बला उतारने के लिए उन्होंने उसे एक फ्रिज भिजवा दिया।

    वक्त के साथ महिला की मांगें बढ़ती चली गईं। कभी वह कीमती हार की फरमाइश करती, कभी दो-चार हजार रुपए नगद की!

    आखिर जब एक दिन उसने मोटर कार की मांग की, तो मंत्री जी ने तंग आकर पूछ ही लिया कि आप आखिर हैं कौन, और मेरे साथ कहाँ और कब सोई थीं, मैं पहचान नहीं पा रहा हूँ?

    महिला ने उत्तर दिया: तीन महीने पहले विज्ञान भवन में एक सम्मेलन हुआ था। आप और मैं साथ-साथ बैठे थे। एक निहायत बोर भाषण के दौरान, आप भी बैठे-बैठे सो गए थे और मैं भी सो गई थी।
  • शराब चढ़ गयी! एक व्यापारी एक शराबखाने में गया वह बार में बैठा और उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद उसने अपनी कमीज की जेब में देखा, और उसने स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।...
  • मुहावरो के आधुनिक अर्थ... दोस्तों आज हम कुछ मुहावरों के आधुनिक अर्थ जानेंगे। जो हमरे वैवाहिक जीवन में इस्तेमाल होते हैं।
    1. सुख की जान दुःख में डालना - शादी करना
    2. आ बैल मुझे मार - पत्नी को लड़ाई के लिए आमंत्रित करना...
  • हो गयी इम्प्रेस! दो दोस्त बहुत दिनों के बाद मिले!
    संयोग से एक की शादी थी और दूसरा बाराती।
    दूल्हा दोस्त: यार, कोई टिप दे कि बीवी...
  • ज़िन्दगी का खेल! मैं दस वर्ष का था जब एक बार पिता जी के साथ मुझे उनके एक मित्र के अंतिम संस्कार में जाना पड़ा!
    श्मशान में सब लोग शव को घेरकर खड़े थे। मैं सबसे अलग थोड़ी दूर अकेला खड़ा था और समझने की कोशिश कर रहा था! तभी एक व्यक्ति...
  • योग्य उम्मीदवार! एक इंटरव्यू चल रहा था नौकरी पहले ही बॉस के रिश्तेदार के लिये पक्की हो चुकी थी लेकिन दिखावे के लिये इंटरव्यू तो लेना ही था!
    इसलिये ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे, जिनका...