पागलों की पहचान!

  •  

    एक पागलखाने में एक पत्रकार ने डॉक्टर से प्रश्न किया। "आप कैसे पहचानते हैं कि, कौन मानसिक रोगी है और कौन नहीं?"

    डॉक्टर: हम एक बाथटब पानी से पूरा भर देते हैं और मरीज को एक चम्मच, एक गिलास और एक बाल्टी देकर कहते हैं कि वो बाथटब को खाली करे।

    पत्रकार: अरे वाह, बहुत बढ़िया। यानि जो नार्मल व्यक्ति होता होगा वो बाल्टी का उपयोग करता होगा क्योंकि वो चम्मच और गिलास से बड़ी होती है।

    डॉक्टर: जी नहीं। नार्मल व्यक्ति बाथटब में लगे हुए ड्रेन प्लग को खींच कर टब को खाली करता है। आप 39 नंबर के बैड पर जाइए ताकि हम आप की पूरी जाँच कर सकें।

    अगर आप ने भी बाल्टी ही सोचा था तो कृपया बैड नंबर 40 पर जाइए।
  • फुर्सत ही फुर्सत! एक रिटायर्ड अधिकारी किराना दुकान पर गए और कहा, "मुझे मसूर के 742 दाने दे दीजिये।"
    बिना एक शब्द कहे, लड़के ने उन्हें 200 ग्राम दाल तोल दी।
    रिटायर्ड अधिकारी ने आश्चर्यचकित होकर कहा...
  • शराब चढ़ गयी! एक व्यापारी एक शराबखाने में गया वह बार में बैठा और उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद उसने अपनी कमीज की जेब में देखा, और उसने स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।...
  • मुहावरो के आधुनिक अर्थ... दोस्तों आज हम कुछ मुहावरों के आधुनिक अर्थ जानेंगे। जो हमरे वैवाहिक जीवन में इस्तेमाल होते हैं।
    1. सुख की जान दुःख में डालना - शादी करना
    2. आ बैल मुझे मार - पत्नी को लड़ाई के लिए आमंत्रित करना...
  • हो गयी इम्प्रेस! दो दोस्त बहुत दिनों के बाद मिले!
    संयोग से एक की शादी थी और दूसरा बाराती।
    दूल्हा दोस्त: यार, कोई टिप दे कि बीवी...
  • ज़िन्दगी का खेल! मैं दस वर्ष का था जब एक बार पिता जी के साथ मुझे उनके एक मित्र के अंतिम संस्कार में जाना पड़ा!
    श्मशान में सब लोग शव को घेरकर खड़े थे। मैं सबसे अलग थोड़ी दूर अकेला खड़ा था और समझने की कोशिश कर रहा था! तभी एक व्यक्ति...